Sunday, April 28, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पुलवामा हमला - सोनू निगम ने मानवाधिकार की बात करने वालों को मारा 'तमांचा' , कंगना बोलीं- जो शांति की बात करे गधे पर बैठाकर थप्पड़ मारो

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पुलवामा हमला - सोनू निगम ने मानवाधिकार की बात करने वालों को मारा

मुंबई । अमूमन अपनी गायकी के साथ अपने बयानों के लिए भी सुर्खियों में रहने वाले बाॉलीवुड के दो दिग्गज कलाकार पुलवामा हमले के बाद अपनी टिप्पणियों को लेकर चर्चा में हैं। इनमें एक नाम है गायक सोनू निगम का था , दूसरा अभिनेत्री कंगना रनौत का। सोनू निगम ने जहां बिना किसी का नाम लिए बॉलीवुड के उन कलाकारों पर तंज कसा है जो मानवाधिकार की बात करते हैं। सोनू निगम ने कहा कि जवानों की शहादत का अफसोस आप क्यों मना रहे हैं? आप तो भारत तेरे टुकड़े होंगे... जैसी सोच रखने वाले सेक्युलर लोग हैं। वहीं अभिनेत्री कंगना ने कहा कि जो इस समय में शांति की बात करे उसे गथे पर बैठाकर थप्पड़ मारने चाहिए। 

बता दें कि सोनू निगम का एक वीडियो सामने आया है कि जिसमें वह पुलवामा हमले के बाद कुछ लोगों पर तंज कसते सुनाई दे रहे हैं। सोनू कहते हैं - सुना है कि आप लोग काफी बवाल मचा रहे हैं, दुख जता रहे हैं क्योंकि कुछ CRPF के लोग मर गए हैं। कुछ 44 लोग थे, 44 लोग हो या 440 लोग आप क्यों इतना दुख मना रहे है। इसमें दुख की क्या बात है। आप वो करिए जो इस देश में सही है। जो सेक्युलर लोग करते हैं। दुख मनाना भाजपा, RSS, हिंदुत्ववादी, राष्ट्रवादी संस्था पर छोड़ दीजिए। 


सोनू इतने पर ही नहीं रुकते , वह कहते हैं- 'भारत तेरे टुकड़े होंगे.. अफजल हम शर्मिंदा हैं'' बोलिए। 'अगर भारत में रहना है तो इस तरह की सेक्युलर सोच होनी चाहिए। यहां वंदे मातरम कहना गलत है। जवानों की मौत पर दुख मत मनाइए।  नमस्ते भी नहीं बोलना है लाल सलाम बोलिए। 

वहीं अभिनेत्री कंगना रनौत ने एक बयान में कहा- पाकिस्तान ने इस हमले से न केवल हमारी सुरक्षा पर हमला किया है बल्कि हम लोगों को खुलेआम चुनौती दी है। ऐसे में अब हमारी सरकार को निर्णायक कदम उठाना ही होगा। वरना इसे हमारी चुप्पी और कायरता समझा जाएगा। आज भारत लहूलुहान है ,  ऐसे में जो भी अहिंसा और शांति की बात करेगा, उसे बीच सड़क पर मुंह काला कर गधे पर बैठाकर चाहिए और थप्पड़ मारने चाहिए। 

Todays Beets: