Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

LIVE: सपा-बसपा का सरकार पर एक साथ पलटवार, कहा- साथी छूटने से परेशान भाजपा सीबीआई से कर रही गठबंधन  

अंग्वाल न्यूज डेस्क
LIVE: सपा-बसपा का सरकार पर एक साथ पलटवार, कहा- साथी छूटने से परेशान भाजपा सीबीआई से कर रही गठबंधन  

नई दिल्ली। कोयला खनन घोटाले में यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तक आंच पहुंचने पर सोमवार को समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने एक साथ भाजपा पर पलटवार किया। बहुजन समाज पार्टी के नेता सतीश मिश्रा ने कहा कि चुनाव से पहले भाजपा सीबीआई के साथ गठबंधन कर रही है। उन्होंने कहा कि अभी तो लोकसभा चुनाव के लिए सपा और बसपा के बीच आधिकारिक गठबंधन हुआ भी नहीं है। सिर्फ नेताओं की मुलाकात से ही भाजपा बौखला गई है। बसपा नेता सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि गठबंधन की सीटों के बंटवारे के बारे में दोनों पार्टी के अध्यक्ष ही बताएंगे।

गौरतलब है कि शनिवार को अवैध कोयला खनन के पट्टे देने के आरोप में लखनऊ के आईएएस अधिकारी बी चंद्रकला के अलावा कई अधिकारियों के घरों पर छापा मारा था और कई दस्तावेज अपने साथ ले गई थी। बता दें कि यूपी में जिस समय यह घोटाला हुआ था उस समय यह मंत्रालय मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के पास था। भाजपा की मांग है कि पूर्व मुख्यमंत्री से भी इस मामले में पूछताछ की जाए। इस मामले को लेकर समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के नेता रामगोपाल यादव और सतीश चंद्र मिश्रा ने एक साथ सरकार के ऊपर हमला बोला है। 

ये भी पढ़ें- लोकसभा का शीतकालीन सत्र आज भी होगा हंगामेदार!, दोनों ही पार्टियों ने नेताओं को जारी किया व्हिप


यहां बता दें कि रामगोपाल यादव ने केन्द्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि वह सीबीआई का गलत इस्तेमाल करना बंद करे नहीं तो इसका अंजाम काफी बुरा होगा। उन्होंने कहा कि अगर सपा और बसपा के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर गए तो सरकार के लिए काम कर पाना मुश्किल हो जाएगा। यादव ने कहा कि पीएम मोदी को लोकसभा चुनाव बनारस को छोड़कर कहीं और से चुनाव से लड़ना पड़ेगा।

आपको बता दें कि बहुजन समाज पार्टी के नेता सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि केंद्र सरकार सीबीआई को तोते की तरह इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने कहा कि एनडीए के सहयोगी दल उनका साथ छोड़ रहे हैं तो वह सीबीआई से गठबंधन कर रही है। सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि सरकार मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए सीबीआई के छापे डलवा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता भगवान को जाति में बांटने में लगे हुए हैं। सतीश मिश्रा ने कहा कि अब कुंभ के प्रचार में रोज जितना पैसा सरकार खर्च कर रही है उसमें से एक दिन का खर्च निकाल दिया जाए तो गरीब बच्चों के पढ़ने के स्कूल बनाए जा सकते हैं। लोकसभा चुनाव के लिए सपा-बसपा गंठबंधन पर उन्होंने कहा कि दोनों ही पार्टियों के अध्यक्ष ही इसके बारे में घोषणा करेंगे। 

 

Todays Beets: