Monday, May 6, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अयोध्याः विवाद सुलझाने पहुंचे श्री श्री ने कहा- वे तो फाॅर्मूला खोजने ही यहां आए हैं

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अयोध्याः विवाद सुलझाने पहुंचे श्री श्री ने कहा- वे तो फाॅर्मूला खोजने ही यहां आए हैं

नई दिल्ली। अयोध्या विवाद को सुलझाने में जुटे श्री श्री रविशंकर ने महंत नृत्य गोपाल दास से मिलने के बाद कहा कि उनके पास कोई फाॅमूर्ला नहीं है वे तो यहां फार्मूला खोजने ही अयोध्या आए हैं। उन्होंने कहा कि इस विवाद का हल अगर कोर्ट के बाहर हो जाता है तो बहुत ही अच्छा रहेगा। इसमें वक्त लग सकता है, जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं लिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कोर्ट का फैसला एक पक्ष को काफी भारी पड़ेगा। श्री श्री ने दोनों समुदायों से मिलकर इसे सुलझाने की अपील की है। बता दें कि श्री श्री के अयोध्या पहंुचने से पहले ही निर्मोही अखाड़ा के महंत दिनेंद्र दास का वीडियो लीक हो गया जिसमें सुन्नी सेंट्रल बोर्ड को 20 करोड़ रुपये देकर विवाद को सुलझाने की बात कही गई थी। वहीं नृत्य गोपाल दास ने इस बिल्कुल बेबुनियाद करार दिया है। उन्होंने कहा कि श्री श्री यहां मंदिर विवाद को सुलझाने नहीं बल्कि उनसे मुलाकात करने आए थे। बता दें कि निर्मोही अखाड़ा की तरफ से भी इस बात का खंडन किया गया है कि पैसों के लेन-देन से मसले का हल नहीं निकलने वाला है।


ये भी पढ़ें -मंदिर-मस्जिद विवाद के बीच बरेली में सकीना ने भूख से तोड़ा दम, एसडीएम ने दिए जांच के आदेश

Todays Beets: