Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सस्ते होम लोन का टूटा 'रिकॉर्ड', महज 3.99 प्रतिशत पर होम लोन लें, सच करें अपने घर का सपना

अंग्वाल न्यूज डेस्क
सस्ते होम लोन का टूटा

नई दिल्ली । प्रॉपर्टी बाजार की रफ्तार सुस्त होने के चलते इन दिनों लोगों के लिए अपने घर का सपना आसान हो सकता है। जहां एक ओर प्रॉपर्टी के दामों में गिरावट आई है, वहीं कुछ बैंकों ने भी लोगों को राहत देते हुए ब्याज दरों में कमी की है। हालांकि इस सब के बीच रीयल्टी फर्म टाटा हाउसिंग की तरफ से एक ऑफर दिया जा रहा है। टाटा ग्रुप की होल्डिंग कंपनी टाटा हाउसिंग की तरफ से कहा गया कि उसके 11 प्रोजेक्ट में अपार्टमेंट खरीदने वालों को 3.99 प्रतिशत पर होम लोन उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए कंपनी ने इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस के साथ भागीदारी की है। उनका यह ऑफर ऐसे समय में आया है जब बाजार में होम लोन की औसतन दर करीब 8.5 प्रतिशत के आसपास है। हालांकि अभी यह साफ नहीं हो सका है कि टाटा हाउसिंग की ये परियोजनाएं किन शहरों में उपलब्ध हैं। 

बता दें कि इस समय प्रॉपर्टी बाजार मंदी की मार से जूझ रहा है। ऐसे समय में टाटा की ओर से दिया जा रहा यह ऑफर बाजार में जान फूंक सकता है। बता दें कि टाटा हाउसिंग (Tata Housing) ने इंडियाबुल्स होम लोन्स के साथ मिलकर 'मोनेटाइज इंडिया' (Monetize India) अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान के तहत अपने घर का सपना संजोने वाले लोगों को महज 3.99 प्रतिशत की दर से होम लोन मिल सकेगा।


इसकी मदद से आप टाटा हाउसिंग संपत्ति का मालिक बन सकते हैं। इस होम लोन की यह विशेष दर केवल पहले पांच सालों के लिए मान्य होगी। यह योजना 10 नवंबर यानी शुक्रवार से 12 दिसंबर 2017 तक देश के 7 शहरों में टाटा हाउसिंग की तरफ से 11 परियोजनाओं में वैध रहेगी। टाटा हाउसिंग के मार्केटिंग एंड सेल्स हेड तरुण मेहरोत्रा ने कहा कि यह प्लान घर खरीदने का मन बना रहे लोगों के लिए बहुत ही उपयोगी है। 

बता दें कि मंदी का सामना कर रहे रीयल्टी सेक्टर में तेजी लाने के लिए पिछले दिनों देश के दो बड़े बैंकों ने होम लोन की दरों में कमी की है।  SBI और बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) की तरफ से ग्राहकों को 8.30 प्रतिशत की दर पर होम लोन ऑफर किया जा रहा है।   

Todays Beets: