Thursday, May 9, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

राजौरी में सुरक्षा बलों ने घुसपैठ कर रहे एक आतंकी को किया ढेर, तीन वापस पाकिस्तान की ओर भागे

अंग्वाल न्यूज डेस्क
राजौरी में सुरक्षा बलों ने घुसपैठ कर रहे एक आतंकी को किया ढेर, तीन वापस पाकिस्तान की ओर भागे

श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर के राजौरी में मंगलवार तड़के सुरक्षा बलों ने पाकिस्तानी सीमा से भारत में घुसपैठ कर रहे आतंकियों की एक साजिश को विफल कर दिया है। सीमा पर मुस्तैद बीएसएफ के जवानों ने नियंत्रण रेखा पर कार्रवाई करते हुए एक आतंकी को ढेर कर दिया, जबकि सुरक्षा बलों की कार्रवाई के घबराकर शेष तीन आतंकी वापस पाकिस्तान की ओर भाग गए। इस कार्रवाई में भारतीय जवानों को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है। 

बता दें कि आतंकियों की ओर से घुसपैठ की कोशिश नियंत्रण रेखा से सटे राजौरी के केरी सेक्टर में हुई। अपनी पोस्ट पर तैनात जवानों ने एलओसी के करीब कुछ संदिग्ध गतिविधियों को देखा। सामने आया कि करीब 4-5 आतंकी घुसपैठ की साजिश रच रहे हैं। इसके बाद बीएसएफ के जवानों ने इन आतंकियों पर फायरिंग शुरू कर दी।

बीएसएफ की सजगता से घबराए आतंकी बचने के लिए इधर-उधर भागने लगे। बाद में आड़े लेते हुए आतंकियों ने भी जवानों पर गोलीबारी करना शुरू कर दिया। करीब आधे घंटे तक दोनों ओर से गोलीबारी जारी रही, इस दौरान भारतीय जवानों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया। 


इसके बाद घबराए अन्य आतंकियों ने अपना बचाव करना शुरू कर दिया। अपने पर भारतीय फौज को हावी होता देख आतंकियों ने हल्का अंधेरे पाकर वापस भागना मुनासिब समझा। बाद में सुरक्षा बलों ने मारे गए आतंकी की तलाशी ली, जिसमें उसके पास से काफी सामान मिला है। सुरक्षा बलों ने मारे गए आतंकी के पास से एक एके-47 और कुछ गोलिया बरामद की है।

वहीं भागे आतंकियों द्वारा वही छोड़ दिए सामान की तलाशी में पाया कि ये लोग काफी तैयारी से भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे थे। वहां बरामद सामान में नाइटर विजन कैमरा, काला बैग, ड्राइ फ्रूट समेत कुछ अन्य चीजें भी हैं।

Todays Beets: