Monday, May 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

किश्तवाड़ में भाजपा के राज्य सचिव को आतंकियों ने मारी गोली, तनावपूर्ण माहौल के बाद लगा कर्फ्यू

अंग्वाल न्यूज डेस्क
किश्तवाड़ में भाजपा के राज्य सचिव को आतंकियों ने मारी गोली, तनावपूर्ण माहौल के बाद लगा कर्फ्यू

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने सुरक्षाबलों के साथ जन प्रतिनिधियों को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है। देर रात आतंकियों ने किश्तवाड़ जिले में भारतीय जनता पार्टी के राज्य सचिव अनिल परिहार और उनके भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद नाराज कार्यकर्ताओं ने जिला अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की। पूरे किश्तवाड़ में तनावपूर्ण माहौल के मद्देनजर कर्फ्यू  लगा दिया गया है और भारी तादाद  में सेना की तैनाती कर दी गई है। 

गौरतलब है कि अनिल परिहार अनंतनाग और इसके आसपास होने वाले आतंकी गतिविधियों के खिलाफ थे इसी वजह से आतंकियों ने उन्हें अपने रास्ते से हटा दिया। भाजपा के संगठन महामंत्री अशोक कौल ने दोनों नेताओं की आतंकियों की ओर से गोली मारे जाने की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि रात को अनिल अपने भाई के साथ घर वापस लौट रहे थे उसी समय घात लगाए आतंकियों ने उनपर हमला बोल दिया।

ये भी पढ़ें - जजों की नियुक्ति पर सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट को लगाई फटकार, कहा- आपसे नहीं हो रहा तो हम कर देंगे 


यहां बता दें कि गोलियां चलाने के बाद आतंकी मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने गोलियों की आवाज सुनने के बाद बुरी तरह से घायल दोनों भाइयों को अस्पताल पहुंचाया लेकिन डाॅक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। गौर करने वाल बात है कि घटना की सूचना मिलने के बाद भारी संख्या में उनके समर्थक जिला अस्पताल के बाहर जमा होकर तोड़फो़ शुरू कर दी। 

किश्तवाड़ जिले के एसएसपी राजिंदर गुप्ता ने बताया कि पूरे शहर में लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगे। हालात की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने किश्तवाड़ में कफ्र्यू लगा दिया गया है।  पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। पुलिस अनिल परिहार की सुरक्षा में लगे गनर की तलाश कर रही है।

Todays Beets: