Tuesday, May 7, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

आतंकी जाकिर मूसा को उसके ही गांव के लोगों ने पथराव कर साथियों समेत भगाया, त्राल में दबोचने के लिए दबिश

अंग्वाल न्यूज डेस्क
आतंकी जाकिर मूसा को उसके ही गांव के लोगों ने पथराव कर साथियों समेत भगाया, त्राल में दबोचने के लिए दबिश

श्रीनगर । देश में आतंक का नया चेहरा बनकर शहरों में आतंकवादी वारदातों को अंजाम देने और सैन्य बलों के परिजनों पर भी हमला करने जैसी धमकियां देने वाले लश्कर आतंकी जाकिर मूसा को उसके ही गांव वालों ने पथराव कर भगा दिया। वह अपने गांव में मौजूद जम्मू-कश्मीर बैंक को लूटने आया था उसने गांव को स्टाफ को धमकाते हुए एक साइड भी खड़ा कर दिया। इतना ही नहीं कैश काउंटर पर रखे करीब 1 लाख रुपये भी उठा लिए लेकिन गांव के लोगों को जब इस घटना का पता चला तो वे बैंक की तरह आने लगें। ग्रामीणों के प्रतिरोध व पथराव के कारण मूसा को साथी आतंकियों के साथ गांव से भागना पड़ा। अलकायदा के संगठन अंसार उल गजवा ए हिंद के कमांडर जाकिर मूसा के यहां से भागकर त्राल क्षेत्र में छिपे होने की खबरें आ रही हैं। इन खबरों के बाद सैन्य बलों ने उसे भी ऑपरेशन ऑल आउट के तहत ढेर करने की रणनीति बना ली है। 

ये भी पढ़ें- सैन्य कार्रवाई में 3 आतंकी ढेर, एक जिंदा गिरफ्तार, श्री अमरनाथ यात्रियों पर हमला करने वाला गुट पूरी तरह ढेर

इस पूरे घटनाक्रम पर एसपी अवंतीपोर मोहम्मद जैद ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के नूरपोरा (त्राल) का रहने वाला जाकिर मूसा सोमवार दोपहर करीब 2.15 बजे अपने कई आतंकी साथियों और हथियारों के साथ अपने गांव में जम्मू कश्मीर बैंक की शाखा लूटने आया था। उसने बैंक में मौजूद लोगों व सुरक्षाकर्मी को धमकाते हुए एक तरफ खड़ा किया। इसकी जानकारी मिलते ही बैंक के बाहर लोग जमा हो गए। उन्होंने आतंकियों पर पथराव शुरू कर दिया। इससे मूसा व उसके साथ घबरा गए। आनन-फानन आतंकी वहां कैश काउंटर पर पडे़ 97,256 रुपये उठाकर फरार हो गए। मूसा व उसके साथियों ने पथराव कर रहे लोगों को खदेड़ने के लिए हवा में चार से पांच राउंड फायर भी किए।


ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में बलात्कारियों को मिलेगी फांसी की सजा, विधेयक को मिली मंजूरी

उन्होंने बताया कि बैंक लूट की सूचना मिलने पर क्षेत्र की पुलिस समेत अन्य सुरक्षा बल भी मौके पर पहुंची थी। लेकिन उन्हें ग्रामीणों ने पहले ही भगा दिया था। बहरहाल इस दौरान स्थानीय लोगों से बातचीत के आधार पर पुलिस और सुरक्षा बलों ने कुछ सुराग खोज निकाले हैं, जिसके आधार पर सामने आया है कि वह इस समय त्राल क्षेत्र में छिपा हुआ है। ऐसे में उसे दबोचने के लिए सुरक्षा बलों ने एक रणनीति बनाकर दबिश देना शुरू कर दिया है।

Todays Beets: