Saturday, May 18, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी, घाटी में बैंक-एटीएम लूटने वाले 3 आतंकी गिरफ्तार

अंग्वाल न्यूज डेस्क
सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी, घाटी में बैंक-एटीएम लूटने वाले 3 आतंकी गिरफ्तार

श्रीनगर । घाटी की सुरक्षा बलों और पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी मिली है। सूत्रों के अनुसार, सुरक्षा बल और पुलिस की एक संयुक्त टीम ने घाटी में बैंक लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले 3 आतंकियों को दबोचा है। ये शातिर आतंकी घाटी में बैंक-एटीएम को अपना निशाना बनाकर आतंकियों के लिए धन जुटाने का काम भी किया करते थे। पिछले कुछ महीने से इन्होंने जहां अपनी कुछ साजिशों में सफलता पाई, वहीं कई जगह इन्हें भागना पड़ा था। सुरक्षा बल और पुलिस की टीमें पिछले कई दिनों से इनती तलाश में थी और आखिरकार अपने सूत्रों से मिली पुख्ता जानकारी के बाद इन तीनों को दबोच लिया है। इनकी मदद से पुलिस अब आतंकियों को फंडिंग करने वाले गिरोह पर भी शिकंजा कसने में कामयाब होगी। 

ये भी पढ़ें - गौकशी की शिकायत करने वाली सॉफ्टवेयर इंजीनियर पर पुलिसवालों के सामने गौ-तस्करो ने किया हमला

बता दें कि नोटबंदी के बाद से आतंकियों ने टेटर फंडिंग के लिए घाटी में मौजूद बैंक और एटीएम को अपना निशाना बना शुरू कर दिया था। पिछले दिनों आतंकियों ने साउथ कश्मीर के शोपियां और अनंतनाग जिले में 24 घंटे के अंदर दो बैंक लूटे। पिछले दो सालों में कश्मीर घाटी में जम्मू-कश्मीर बैंक की अलग-अलग ब्रांचों से आतंकियों ने 80 लाख रुपये से अधिक कैश लूटा है। खूफिया जानकारी के मुताबिक से टेटर फंडिंग पर लगाम कसने के चलते आतंकियों को बचाने के लिए पत्थरबाजों की भीड़ को रुपये देने के लिए आतंकियों ने इन बैंक और एटीएम को निशाना बनाया। 


ये भी पढ़ें - ओवैसी का पलटवार, कहा- पीएम से कहें लालकिले पर तिरंगा फहराना छोड़ दें, ये भी गद्दारों ने बनवाया था

इस सब के बाद पुलिस इन आतंकियों को दबोचने के लिए रणनीति बना रही थी। अब सूत्रों से जानकारी मिली है कि श्रीनगर पुलिस ने ऐसे तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि इन आतंकियों ने पिछले गुरुवार को पुलवामा जिले के रत्नीपोरा ब्रांच से 10 लाख रुपये लूटे थे। आंकड़ों के मुताबिक आतंकियों ने 2016 में 4 बैंकों को लूटा। वहीं 2017 में अबतक आतंकी 9 बैंक जबकि 7 एटीएम लूट चुके हैं।

ये भी पढ़ें - आईएनएस किलतान भारतीय नौसेना में हुआ शामिल, भारत की समुद्री ताकत में होगा इजाफा 

Todays Beets: