Sunday, April 28, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

दिल्लीवालों की जेब पर चलेगी एक और कैंची, आॅटो के किराए में होगी बढ़ोतरी!

अंग्वाल न्यूज डेस्क
दिल्लीवालों की जेब पर चलेगी एक और कैंची, आॅटो के किराए में होगी बढ़ोतरी!

नई दिल्ली। महंगाई की मार झेल रहे देश के लोगों की जेब पर अब दिल्ली सरकार भी कैंची चलाने की तैयारी कर रही है। जी हां, दिल्ली सरकार अब आॅटो का किराया बढ़ाने की तैयारी में जुटी है। परिवहन विभाग ने किराया तय करने के लिए गठित होने वाली कमेटी की फाइल परिवहन मंत्री के पास भेज दी है। परिवहन मंत्री की मंजूरी के बाद समिति काम शुरू कर देगी। फिलहाल दिल्ली में आॅटो का किराया 25 रुपये से शुरू होता है और पहले 2 किलोमीटर तक 25 रुपये का किराये के बाद तीसरे किलोमीटर से 8 रुपये प्रति किलोमीटर से शुरू होता है। दिल्ली की सड़कों पर वर्तमान में 95 हजार ऑटो चल रहे हैं। 

गौरतलब है कि दिल्ली में आॅटो का किराया साल 2013 में बढ़ाया गया था लेकिन 5 साल बीतने के बाद भी आॅटो का किराया नहीं बढ़ाया गया है। आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली में सत्ता संभालने के बाद आॅटो का किराया सीएनजी के दामों के आधार पर किराया बढ़ाने की बता कही थी लेकिन, किराया बढ़ाया नहीं गया। हालांकि परिवहन अधिकारियों के मुताबिक, ऑटो किराया बढ़ाने को लेकर अलग-अलग ऑटो यूनियन के साथ बैठक भी हो चुकी है। 


ये भी पढ़ें -सीट बंटवारे को लेकर विवाद नहीं, भाजपा की ओर से 3-4 हफ्तों में आएगा प्रस्ताव: नीतीश कुमार

यहां बता दें कि फिलहाल सुबह 5 से रात के 11 बजे तक पर मीटर रीडिंग के हिसाब से पैसे देने होते हैं लेकिन रात में 11 बजे से लेकर सुबह 5 बजे के बीच यात्रा करने पर किराये का 25 फीसदी रात्रि शुल्क के तौर पर देना पड़ता है। दिल्ली आॅटो यूनियन का कहना है कि किराया बढ़ाने के साथ ही दूसरे राज्यों से आने वाली टैक्सियों को दिल्ली से सवारी उठाने पर रोक लगाने की भी मांग की है। उनका कहना है कि ऐसा होने से दिल्ली के आॅटो वालों की कमाई पर असर पड़ रहा है। आॅटो का किराया बढ़ाने के लिए दिल्ली सरकार ने 4 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत की मंजूरी मिलते ही इसकी अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। 

Todays Beets: