Thursday, May 2, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

त्रिपुरा में सरकारी बाबुओं के लिए नया फरमान, ड्यूटी के दौरान नहीं पहन सकेंगे ‘कैजुअल ड्रेस’

अंग्वाल न्यूज डेस्क
त्रिपुरा में सरकारी बाबुओं के लिए नया फरमान, ड्यूटी के दौरान नहीं पहन सकेंगे ‘कैजुअल ड्रेस’

अगरतल्ला। सरकारी कार्यालयों में ड्रेसकोड को लेकर त्रिपुरा में भी राजनीति काफी तेज हो गई है। राज्य सरकार की ओर से अधिसूचना जारी कर कहा गया है कि सरकारी कर्मचारियों को डेनिम जैसी कैजुअल पोशाक नहीं पहनने की सलाह दी है। विपक्ष इसे सरकार की सामंती मानसिकता की निशानी बताया है। बताया जा रहा है कि राजस्व, शिक्षा एवं सूचना व संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव सुशील कुमार की ओर से जारी दिशानिर्देश में अधिकारियों से राज्यस्तरीय बैठकों के दौरान ड्रेस कोड का पालन करने के लिए कहा गया है। 

गौरतलब है कि राजस्व, शिक्षा एवं सूचना व संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव सुशील कुमार की ओर से जारी किए गए  दिशा निर्देश में कहा गया है कि कर्मचारियों को मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली बैठकों या दूसरी उच्चस्तरीय बैठकों में ड्रेस कोड का सम्मान किया जाना चाहिए है। उन्हें इन मौके पर जींस जैसे कैजुअल ड्रेस न पहनने की सलाह दी है। 

ये भी पढ़ें - संघ को समझने के लिए राहुल गांधी को भेजा जाएगा निमंत्रण , मोहन भागवत से सवाल पूछने का दिया जाए...


यहां बता दें कि सरकारी दिशा निर्देश में कहा गया है कि बैठकों में ज्यादातर अधिकारी मोबाइल पर संदेश भेजते हैं या फिर वीडियो देखने में मशगूल रहते हैं जो  असम्मान का सूचक है। इससे पहले पहले पूर्व मुख्यमंत्री मानिक सरकार ने भी अधिकारियों को जेबों से हाथ बाहर रखने के लिए कहा था।

त्रिपुरा सरकार की ओर से जारी इस दिशा निर्देश पर विपक्ष ने हमलावर रुख अपनाते हुए कहा कि सरकार यह कैसे तय कर सकती है कौन क्या पहने और क्या नहीं? यह पूरी तरह से सरकार की सामंती मानसिकता को दिखाता है। 

Todays Beets: