Sunday, May 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

त्रिपुरा में 13 जिलों में हिंसा-आगजनी के बाद सड़कें सूनी, भाजपा-वाम समर्थक आमने सामने, राजनाथ सिंह ने गवर्नर को दिए स्थिति पर नजर रहने के निर्देश

अंग्वाल न्यूज डेस्क
त्रिपुरा में 13 जिलों में हिंसा-आगजनी के बाद सड़कें सूनी, भाजपा-वाम समर्थक आमने सामने, राजनाथ सिंह ने गवर्नर को दिए स्थिति पर नजर रहने के निर्देश

नई दिल्ली । पूर्वोत्तर राज्य त्रिपुरा में भाजपा की दमदार जीत के बाद एकाएक हिंसा और वामपंथी स्मारकों को तोड़ने की घटनाएं सामने आई हैं। इस सब के पीछे भाजपा समर्थकों को बताया जा रहा है। इस कड़ी में कथित भाजपा समर्थकों ने साउथ त्रिपुरा डिस्ट्रिक्ट के बेलोनिया सबडिविज़न में बुलडोजर की मदद से रूसी क्रांति के नायक व्लादिमीर लेनिन की मूर्ति को ढहा दिया गया। साम्यवादी विचारधारा के नायक लेनिन की मूर्ति तोड़े जाने के बाद से वामपंथी दल और उनके कैडर नाराज हैं। राज्य के 13 जिलों में हिंसा - आगजनी के बाद सड़के सूनी हो गई है। कई वामपंथी नेताओं को निशाना बनाया गया है। पिछले 25 सालों से राज्य की सत्ता पर काबिज रही सीपीआई (एम) अब आरोप लगा रही है कि भाजपा -आईपीएफटी कार्यकर्ता हिंसक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। वे न सिर्फ वामपंथी दफ्तरों में तोड़फोड़ कर रहे हैं बल्कि कार्यकर्ताओं के घरों पर भी हमला कर उन्हें निशाना बना रहे हैं। इस दौरान खबर ये भी है कि कुछ लोगों ने सीपीएम के दफ्तरों में तोड़पोड़ की है। इन सभी खबरों के बाद केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने राज्य की स्थिति पर नजर रखने को कहा है।

सीपीएम के नेता निशाने पर

इस दौरान खबरें हैं कि कुछ लोगों ने सीपीएम के दफ्तरों के साथ ही पार्टीा के नेताओं को निशाना बनाया है। राज्य में भाजपा की जोरदार जीत के बाद सीपीएम के दफ्तरों समेत कई वामपंथी विचारधारा वाले स्मारकों में तोड़फोड़ की गई है। इस घटना पर सीपीआई(एम) ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए नाराजगी जताई है। इस दौरान उन्होंने वामपंथी कैडरों और दफ्तरों पर हुए हमलों की लिस्ट जारी करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा पर उनके कार्यकर्ताओं को डराने और उनके मन में खौफ पैदा करने का आरोप लगाया है। साथ ही कहा कि ये हिंसक घटनाएं प्रधानमंत्री द्वारा बीजेपी को लोकतांत्रिक बताने के दावों का मजाक है।

भाजपा बोली-हमारे कार्यकर्ता नहीं ये जनता का गुस्सा

इस पूरी हिंसा - तोड़फोड़ पर भाजपा का कहना है कि उनके कार्यकर्ताओं ने हिंसा से जुड़ी किसी वारदात को अंजान नहीं दिया है। ये त्रिपुरा की जनता है जो सीपीएम के खिलाफ काफी गुस्से में नजर आ रही है। पिछले 25 साल राज्य में राज करने के बावजूद राज्य में विकास नदारद होने के चलते अब लोग अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।


मूर्ति तोड़ने वाला बुलडोजर का ड्राइवर गिरफ्तार

वहीं पुलिस ने रूसी क्रांति के नायक व्लादिमीर लेनिन की मूर्ति को ढहाने वाले बुलडोजर के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि जिस समय ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया उस समय वह काफी नशे में था। हालांकि सीपीएम ने इसके पीछे भाजपा की साजिश बताते हुए कहा कि भाजपा नेताओं ने ही उसे शराब पिलाई ।

जानिए कौन था लेनिन

रूसी क्रांति के नायक व्लादिमीर लेनिन ने 1893 से उन्होंने रूस के साम्यवादी विचारधारा का प्रचार शुरू किया था। इस वजह से उस दौरान लेनीन को कई बार जेल भेजा गया था और निर्वासित भी किया गया। ‘प्रलिटरि’ एवं ‘इस्क्रा’ के संपादन के अतिरिक्त 1898 में उन्होंने बोल्शेविक पार्टी की स्थापना की। 1905 की क्रांती के उनके प्रयास असफल रहे, लेकिन 1917 में उन्होंने रूस के पुननिर्माण योजना बनाई और सफल हुए. उन्होंने केरेन्सकी की सरकार पलट दी और 7 नवम्बर, 1917 को लेनीन की अध्यक्षता में सोवियत सरकार बनी. लेनिन की कम्युनिस्ट सिद्धांत और कार्यनीति लेनिनवाद के नाम से जानी जाती है। आज के वामपंथ विचारधारा और कार्यशैली में इनके सिद्धांतों का अहम योगदान है। 

Todays Beets: