Thursday, May 16, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पाकिस्तान के स्कूल-कॉलेजों और यूनिवर्सिटी में आतंकी संगठनों का साया, जेहाद की ओर आकर्षित करने को प्रतियोगिताएं आयोजित

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पाकिस्तान के स्कूल-कॉलेजों और यूनिवर्सिटी में आतंकी संगठनों का साया, जेहाद की ओर आकर्षित करने को प्रतियोगिताएं आयोजित

नई दिल्ली । अमेरिका द्वारा पाकिस्तान को दी जाने वाली रक्षा सहायता में कटौती के ऐलान के बाद अब पड़ोसी देश में काफी उथल-पुथल मच गई है। जहां एक और अमेरिका के दबाव में आतंकी मसूद अजहर अपने आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद का नाम काफी गोपनीय तरीके से बदलने की जुगत में जुट गया है। इन दिनों जैश ए मोहम्मद पाकिस्तान में 'अल मुरबितून' नाम से अपने संगठन को चला रहा है। वहीं भारत का अंतरराष्ट्रीय मंच पर पाकिस्तान को बेनकाब करने के बाद से वहां आतंकी संगठनों ने एक नई घिनौनी साजिश को अंजाम देना शुरू कर दिया है। खुफिया एजेंसियों का कहना है कि  अब पाकिस्तान के कट्टरपंथी संगठन और आतंकी संगठनों की नजर पूरे पाकिस्तान के स्कूल-कॉलेजों और यूनिवर्सिटी पर है। जैश ए मोहम्मद नए अवतार में न केवल आतंकी फंडिंग का काम जारी रखे हुए है, वहीं नई छवि की आंड़ में पूरे पाकिस्तान की यूनिवर्सिटी और कॉलेज कैम्पस में अपने पांव जमाने की कोशिश कर रहा है।

ये भी पढ़ें- सांबा सैक्टर में सीज फायर उल्लंघन का बीएसएफ ने दिया करारा जवाब, 2 पाकिस्तानी पोस्ट को किया ध्वस्त

अल मुरबितून ने स्कूल-कॉलेजों में आयोजित की प्रतियोगिता

खुफिया एजेंसियों से मिली जानकारी के मुताबिक, आतंकी मसूद अजहर के नए संगठन ने अपनी आतंकी साजिश का हिस्सा अब पाकिस्तान के स्कूल-कॉलेजों और यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे नौजवानों को बनाने की रची है। अजहर ने इस नए संगठन के जरिए इस्लामाबाद, कराची, लाहौर और रावलकोट के स्कूलों-कॉलेजों में भाषण और वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया है। खुफिया एजेंसियों का मानना है कि मसूद अजहर ने काफी सोच-समझ कर JeM का नाम बदला है और इस तरह वह एक तीर से कई शिकार करना चाहता है। इस तरह से संगठन अपने ऊपर अमेरिका या भारत की तरफ से लगाए जा सकने वाले किसी तरह के प्रतिबंध से बचना चाहता है। इस तरह से उन्हें फंड मिलने में भी दिक्कत नहीं होगी और दूसरी पीढ़ी का नेतृत्व भी तैयार किया जा सकेगा।

ये भी पढ़ें- जातीय हिंसा के बाद पुलिस ने जिग्नेश और उमर खालिद के कार्यक्रम पर लगाई रोक, दोनों के साथ आयोजकों पर एफआईआर दर्ज

पीओके में भर्ती का विस्तार


खबरें है कि जैश पाकिस्तान और पीओके में अपनी भर्ती और अपने संगठन के विस्तार में जुट गया है। पाकिस्तान के स्कूल-कॉलेजों और युनिवर्सिटी में अल मुरबितून के नाम से जारी कई पर्चे मिले हैं, जिनमें युवाओं से वाद-विवाद में शामिल होने का आह्वान किया गया है। वैसे तो यह सामान्य बात लग रही थी, लेकिन संगठन की पोल तब खुल गई जब ऐसे तमाम वाद-विवाद प्रतियोगिताओं में जैश के नेताओं को मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया गया।

ये भी पढ़ें- अरुणाचल प्रदेश में एक किलोमीटर अंदर घुसी चीनी सेना, भारतीय जवानों के हड़काने पर सामान छोड़कर भागे

युवाओं के ब्रेनवाश की साजिश

असल में इस सब के बीच आतंकी संगठनों की मंशा पाकिस्तान के इन मासूम युवाओं का ब्रेनवॉश कर उन्हें जेहाद के रास्ते पर लाने की है। प्रतियोगिताओं के जरिए पहले ये इन युवाओं के संपर्क में आ रहे हैं और बादज में उन्हें अपने जेहादी संगठन से जुड़ने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। इस तरह की प्रतिस्पर्धाओं में प्रथम पुरस्कार के तौर पर एक बड़ी तलवार दी जाती है, जिस पर प्रायोजक के रूप में मसूद अजहर का नाम 'अमीर ऑफ मुजाहिदीन्स' के रूप में अंकित होता है।

ये भी पढ़ें- योगी सरकार का मदरसा को नया फरमान, हिन्दू त्योहारों पर भी होगी छुट्टियां  

Todays Beets: