Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

नहीं माने ट्रंप, मुस्लिम देशों के लोगों की एंट्री पर रोक का नया आदेश किया जारी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
नहीं माने ट्रंप, मुस्लिम देशों के लोगों की एंट्री पर रोक का नया आदेश किया जारी

वॉशिंगटन: देश की अदालत से मनाही के बाद अब अमेरिकी प्रेसीडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रैवल बैन पर नया आदेश जारी कर दिया गया है। ट्रंप के साइन के बाद सोमवार रात ट्रैवल बैन पर यह नया एग्जीक्यूटिव ऑर्डर जारी कर दिया है। इसके अनुसार अब 6 देशों के लोग अगले 90 दिन यानी 3 महीने तक अमेरिका में एंट्री नहीं कर सकेंगे। इस बार इऱाक को इन बैन्ड देशों की लिस्ट से हटा दिया गया है। ऐसा इराक के आईएसआईएस के खिलाफ लड़ाई में सहयोग करने के वादे पर किया गया है। 27 जनवरी को जारी किए गए ट्रैवल बैन में 7 मुस्लिम देशों के लोगों के अमेरिका आने पर रोक लगा दी गई थी। इसका व्यापक विरोध हुआ था और एक अमेरिकी अदालत ने इस पर रोक लगा दी थी।

अब बैन केवल 6 देशों पर

अब यह बैन सीरिया, ईरान,  लीबिया,  सोमालिया, यमन और सूडान पर लागू होगा। पहले इसमें इराक भी शामिल था, लेकिन अब उसे छूट दी गई है। इस बारे में अमेरिका के विदेश मंत्री रैक्स टिलरसन ने बताया कि इराक के पीएम ने आईएसआईएस के खिलाफ लड़ने में सहयोग का वादा किया है, इसलिए उसका नाम सूची से हटा लिया गया है। इराक के पीएम हैदर अल अबादी ने भरोसा दिलाया है कि अमेरिका जाने की इच्छा रखने वालों से इराक में ही गहन पूछताछ की जाएगी।

 रिफ्यूजियों पर अधिक सख्ती

ट्रंप के इस ट्रैवल बैन के ऑर्डर में रिफ्यूजियों पर अधिक सख्ती की गई है। अब किसी भी देश के रिफ्यूजी के अमेरिका आने पर 120 दिन यानी 4 महीने तक रोक रहेगी। पहले केवल सीरिया से आने वाल रिफ्यूजियों पर रोक लगाई गई थी। जिन लोगों के पास अमेरिका की पर्मानेंट सिटीजनशिप है या फिर वह ग्रीनकार्ड होल्डर हैं, तो उन पर इस ट्रैवल बैन के नियम लागू नहीं होंगे। यही नहीं जिन्हें वीसा जारी हो चुका है, उन्हें भी अमेरिका आने की इजाजत रहेगी। हालांकि अब नए वीसा जारी करने में अमेरिका काफी सख्ती बरतेगा।


 

 

Todays Beets: