Sunday, May 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

विशिष्ट पहचान पत्र प्राधिकरण का बच्चों के लिए नई पहल, 5 साल से छोटे बच्चों का बनेगा ब्लू आधार कार्ड

अंग्वाल न्यूज डेस्क
विशिष्ट पहचान पत्र प्राधिकरण का बच्चों के लिए नई पहल, 5 साल से छोटे बच्चों का बनेगा ब्लू आधार कार्ड

नई दिल्ली। विशिष्ट पहचान पत्र प्राधिकरण अब 5 साल से छोटे बच्चों के लिए ब्लू आधार कार्ड जारी करेगा। इस आधार कार्ड का नाम होगा ‘बाल आधार कार्ड’ और इसका रंग भी ब्लू होगा। बता दें कि अभी तक सभी लोगों के लिए एक ही तरह के आधार कार्ड जारी किए जा रहे थे। विशिष्ट पहचान पत्र प्राधिकरण की आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी दी गई है कि 5 सालों से कम उम्र के बच्चों के लिए ‘बाल आधार कार्ड’ लाया जा रहा है और यह बिना किसी बायोमैट्रिक डिटेल्स के बन जाएगा। बस माता-पिता दोनों में से एक का आधार कार्ड नंबर देना होगा। बच्चे के 5 साल पूरा करने के बाद इसका सत्यापन करवाना होगा। वहीं 15 साल पूरा करने के बाद उन्हें अपना आधार कार्ड अपडेट करवाना होगा। बच्चों के लिए बायोमैट्रिक अपडेट मुफ्त में किया जाएगा।  

ऐसे बनेगा बाल आधार 

सबसे पहले तो नामांकन केंद्र जा कर फॉर्म भरें।

बच्चे का जन्म प्रमाणपत्र और किसी भी एक पैरेंट का आधार नंबर दें।

 एक मोबाइल नंबर भी आपको देना पड़ेगा।

आवेदक की उम्र 5 साल से कम है इसलिए उसके बायोमेट्रिक की जरूरत नहीं होगी। केवल फोटो की आवश्यकता होगी। जब वह बच्चा 5 साल के ज्यादा का हो जाएगा तब उसका बायोमेट्रिक होगा।


ये भी पढ़ें - कर्नाटक दौरे में राहुल का पीएम पर तंज, कहा- बेरोजगार युवाओं के लिए ‘पकौड़ा स्कीम’ और भ्रष्टाचा...

बच्चे का एक फोटो क्लिक किया जाएगा।

बच्चे का श्आधारश् उसके माताध्पिता के यूआईडी(आधार कार्ड नंबर) से लिंक किया जाएगा।

कनफर्मेशन के बाद स्वीकृति पर्ची मिलेगी।

जब रजिस्ट्रेशन और वेरिफिकेशन की प्रक्रिया खत्म हो जाएगी तब एक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस आएगा। ये एसएमएस आने के 60 दिनों के भीतर बच्चे का आधार कार्ड नंबर मिला जाएगा।

 

Todays Beets: