Saturday, May 18, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

यूपी के सरकारी स्कूलों के पाठ्यक्रम में हुआ बदलाव , सीएम योगी के गुरू बाबा गोरखनाथ और शहीद बिस्मिल को जोड़ा नए पाठ्यक्रम में

अंग्वाल न्यूज डेस्क
यूपी के सरकारी स्कूलों के पाठ्यक्रम में हुआ बदलाव , सीएम योगी के गुरू बाबा गोरखनाथ और शहीद बिस्मिल को जोड़ा नए पाठ्यक्रम में

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों के नए पाठ्यक्रमों में उपन्यासकार मुंशी प्रेमचंद, शहीद पं राम बिस्मिल और शहीद बंधु सिंह के बाद अब बाबा गोरखनाथ को भी शामिल किया गया है। सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ के शासनकाल में लिए गए इस फैसले के बाद अब सरकारी स्कूलों में बाबा गोरखनाथ के बारे में भी पढ़ाया जाएगा। कक्षा 6 , 7 और आठ के पाठ्यक्रमों में किए गए बदलाव के बाद अब गोरखनाथ , बाबा गंभीरनाथ समेत कई हस्तियों को जगह दी गई है। इतना ही नहीं नए पाठ्यक्रम में किताबों की रंगीन छपाई भी काफी आकर्षक लग रही है।

महान व्यक्तित्व पुस्तक में शामिल किया

विभागीय अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, इस बार प्राथमिक कक्षाओं के लिए पाठ्यक्रम की सभी किताबें आ गई हैं। इन किताबों को स्कूलों में भेजे जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस साल पाठ्यक्रम में भी कुछ बदलाव किए गए हैं, जिसमें कक्षा -6 की एक पुस्तक महान व्यक्तित्व को जोड़ा गया है। इसमें देश की महान हस्तियों के बारे में विस्तार से बताया गया है। 

छठे पाठ में गुरू गोरखनाथ


जानकारी के अनुसार, इस पुस्तक के छठे पाठ में बाबा गोरखनाथ का जीवनी को जगह दी गई है। पिछले साल तक जहां कक्षा 6 के छात्रों के लिए 32 अध्याय थे, वहीं इस बार इन्हें बढ़ाकर 38 कर दिया गया है। इसके साथ ही इस बार किताबों के हर पाठ में क्यूआर कोड डाला गया है, ताकि जरूरत पड़ने पर शिक्षक उस क्यूआर कोड को स्कैन कर उस पाठ से जुड़ी सामाग्री को मोबाइल पर देख सकते हैं। 

इन दिग्गजों को मिली पुस्तक में जगह

बता दें कि इस किताब में बाबा गोरखनाथ से साथ ही कई अन्य महान हस्तियों की जीवनी को भी पुस्तक में शामिल किया गया है। इनमें बाबा गंभीर नाथ , स्वामी प्रणवानंद , शहीद पं. राम प्रसाद बिस्मिल , क्रांतिकारी बाबू बंधू सिंह समेत कुछ अन्य हस्तियों को इस पुस्तक का हिस्सा बनाया गया है।  

Todays Beets: