Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

‘महागठबंधन’ में शामिल होने की अटकलों पर विराम लगाते हुए कुशवाहा ने तेजस्वी को दी नसीहत, कहा- आरजेडी पहले अपना कुनबा तो संभाल ले

अंग्वाल न्यूज डेस्क
‘महागठबंधन’ में शामिल होने की अटकलों पर विराम लगाते हुए कुशवाहा ने तेजस्वी को दी नसीहत, कहा- आरजेडी पहले अपना कुनबा तो संभाल ले

पटना। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के नेता और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने केन्द्र सरकार के साथ अपनी नाराजगी पर विराम लगाते हुए आरजेडी में शामिल होने के न्योता को ठुकरा दिया है। उन्होंने उल्टा राष्ट्रीय जनता दल पर ही पलटवार करते हुए कहा कि उनकी खुद की जमीन खिसक रही है इस वजह से वह हमें निमंत्रण दे रहे हैं। पहले उन्हें अपना कुनबा संभालना चाहिए। कुशवाहा ने कहा कि एनडीए से उनकी कोई नाराजगी नहीं है और 2019 में नरेन्द्र मोदी ही पीएम बनेंगे।

गौरतलब है कि पिछले दिनों बिहार में नीतीश कुमार को एनडीए का चेहरा घोषित करने के बाद उपेन्द्र कुशवाहा नाराज हो गए थे। उनके समर्थकों के द्वारा कहा जा रहा था कि बिहार में एनडीए का एकमात्र चेहरा कुशवाहा ही हैं। उनकी नाराजगी का फायदा उठाते हुए राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने उन्हें ‘महागठबंधन’ में शामिल होने का निमंत्रण दिया था।  तेजस्वी ने कहा था कि पिछले 4 सालों से भाजपा कुशवाहाजी के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है।


ये भी पढ़ें - राहुल गांधी OBC सम्मेलन में बोले- देश में जो काम करता है पिछले कमरे में छिपा रहता है, यहां का...

यहां बता दें कि अब उपेन्द्र कुशवाहा ने खुद इन अटकलों पर विराम लगाते हुए आरजेडी पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि आरजेडी की जमीन बिहार में खिसकती जा रही है ऐसे में उसे पहले खुद की चिंता करनी चाहिए। एनडीए से किसी तरह की नाराजगी पर उन्होंने कहा कि पार्टी को गठबंधन से कोई शिकायत नहीं है और आने वाले 2019 में भी नरेन्द्र मोदी ही देश का प्रधानमंत्री बनेंगे। तेजस्वी यादव को नसीहत देते हुए उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि वे पहले अपना कुनबा संभाल लें, उन्हें मेरी इज्जत की चिंता क्यों हा रही है? इफ्तार पार्टी में नीतीश कुमार और रामविलास पासवान के शामिल नहीं होने पर उन्होंने कहा कि सभी नेताओं की अपनी व्यस्तताएं होती हैं। ऐसे में इसके राजनीतिक मतलब नहीं निकाले जाने चाहिए। 

Todays Beets: