Saturday, May 4, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

कर्मचारियों के शरीर में चिप लगाएगी यह कंपनी, चिप में सेव होंगे सारे पासवर्ड

अंग्वाल न्यूज डेस्क
कर्मचारियों के शरीर में चिप लगाएगी यह कंपनी, चिप में सेव होंगे सारे पासवर्ड

न्यूयॉर्क।कंपनियां आॅफिस में कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए थंब मशीन का उपयोग करती हैं या फिर कर्मचारियों को पंचिंग कार्ड देती हैं। लेकिन अमेरिका की एक कंपनी इन सबसे अलग रास्ता अपनाने जा रही है। अमेरिकी कंपनी थ्री स्क्वायर मार्केट अपने कर्मचारियों के शरीर में एक खास चिप लगाएगी। यह चिप न केवल उनके आइडेंटिटी कार्ड की तरह काम करेगी, बल्कि आॅफिस के कई कामों में भी कर्मचारियों की मदद करेगी। 

विस्कॉनसिन स्थित इस कंपनी के मुताबिक, चिप अगले महीने से लगाई जाएगी। इसका आकार चावल के एक दाने जितना होगा। इसे कर्मचारी के अंगूठे और अंगुली के बीच त्वचा के नीचे लगाया जाएगा। इस चिप की मदद से कर्मचारी ऑफिस का दरवाजा खोलने, कंप्यूटर में लॉग इन करने, फोटो कॉपी मशीन का प्रयोग करने जैसे काम कर सकेंगे। यह चिप नीयर फील्ड कम्युनिकेशन (एनएफसी) प्रौद्योगिकी से लैस है। इसी तकनीक का उपयोग क्रेडिट कार्ड और मोबाइल भुगतान में भी किया जाता है।

कंपनी के सीईओ टोड वेस्टबी ने बताया कि कंपनी एक अगस्त को चिप पार्टी आयोजित करेगी, जिसमें कर्मचारियों को चिप लगाई जाएगी। थ्री स्क्वायर मार्केट ने स्वीडन की कंपनी बायोहेक्स के साथ मिलकर इस चिप को तैयार किया है। उन्होंने कहा कि कुछ समय बाद यह तकनीक मानकीकृत हो जाएगी, जिससे इसे अपने पासपोर्ट, सार्वजनिक परिवहन, खरीदारी के मामले में उपयोग कर सकेंगे।

ट्रैक नहीं होंगे कर्मचारी


कंपनी ने बताया कि इसकी मदद से कर्मचारियों को ट्रैक नहीं किया जाएगा। इसमें कोई जीपीएस सिस्टम नहीं लगा है। इसे हैक भी नहीं किया जा सकता है। कंपनी ने कहा कि जो कर्मचारी चिप अपने शरीर में नहीं लगवाना चाहेंगे, उन्हें चिप लगे रिस्ट बैंड या अंगूठी का विकल्प दिया जाएगा।

 

 

 

Todays Beets: