Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

भाजपा नेताओं के बेतुके बयान देने का सिलसिला जारी, गुजरात के सीएम ने ‘नारद’ की तुलना गूगल से की

अंग्वाल न्यूज डेस्क
भाजपा नेताओं के बेतुके बयान देने का सिलसिला जारी, गुजरात के सीएम ने ‘नारद’ की तुलना गूगल से की

नई दिल्ली। भाजपा के नेताओं द्वारा एक के बाद एक विवादित और बेतुके बयान देने का सिलसिला जारी है। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री द्वारा नौजवानों को पान की दुकान खोलने और महाभारत काल में भी इंटरनेट और प्रौद्योगिकी के होने वाले बयान के बाद अब गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने एक विवादित बयान दिया है। रूपाणी ने पौराणिक कथाओं के पात्र नारद की तुलना गूगल सर्च इंजन से की है। उन्होंने कहा है कि संत नारद को पूरी दुनिया के बारे में जानकारी होती थी। 

गौरतलब है कि गुजरात के मुख्यमंत्री ने आरएसएस की शाखा विश्व संवाद केंद्र द्वारा देवर्षि नारद जयंती के अवसर पर कहा कि जैसे आज गूगल सर्च इंजन लोगों को प्रदान करता है वैसे ही भगवान नारद थे जिनके पास हर खबर होती थी। मानवता की भलाई के लिए उन सूचनाओं को इकट्ठा करना उनका धर्म था और इसकी काफी जरूरत थी। रूपाणी ने आगे कहा कि गूगल भी नारद की तरह सूचना का एक स्रोत है क्योंकि उसे दुनिया में घट रही सभी घटनाओं की जानकारी है। उन्होंने लोकतंत्र में तटस्थ मीडिया के महत्व पर जोर दिया। यहां बता दें कि मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने प्रधानमंत्री के बयान पर जोर देते हुए कहा कि मीडिया को सरकार के कामकाजों को लेकर सवाल खड़े कर सकती है लेकिन उसका तटस्थ और विश्वसनीय होना महत्वपूर्ण है।


ये भी पढ़ें - राज्यपाल ने भाजपा कार्यकर्ता की नौकरी के लिए मुख्यमंत्री को लिखा सिफारिशी पत्र, मचा सियासी घमासान

गौर करने वाली बात है कि इससे पहले त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लव कुमार देव ने भी महाभारत काल का जिक्र करते हुए कहा था कि उस वक्त भी टेक्नौलाॅजी थी इसी वजह से संजय ने धृतराष्ट्र को युद्ध का आंखों देखा हाल सुनाया था। बिप्लव देव ने हाल ही में एक और बिवादित बयान अभिनेत्री डायना हेडेन को लेकर दिया अब तो वे राज्य के बेरोजगार नौजवानों को पान की दुकान खोलने की सलाह दे रहे हैं। उनकी तरफ से लगातार दिए जा रहे इस तरह के बयान से नाराज प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने उन्हें दिल्ली तलब किया है।  

Todays Beets: