Sunday, May 12, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अमेरिका और नॉर्थ कोरिया के बीच युद्ध की स्थिति बनी, अमेरिकी वॉर शिप की मौजूदगी से बढ़ा तनाव

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अमेरिका और नॉर्थ कोरिया के बीच युद्ध की स्थिति बनी, अमेरिकी वॉर शिप की मौजूदगी से बढ़ा तनाव

प्योंगयांगः अमेरिका और नार्थ कोरिया के बीच युद्ध का खतरा बढ़ गया है। अमेरिका ने कोरियन आईलैंड पर दो वॉरशिप तैनात कर दिए हैं। नार्थ कोरिया ने इसे शक्ति प्रदर्शन माना है औऱ कहा है कि वह युद्ध की कगार पर है। अमेरिकी वॉर शिप के साथ ही साउथ कोरिया के फाइटर जेट्स ने भी उड़ान भरी। इससे हालात और बिगड़ गए हैं।

अमेरिका ने एक मिसाइस सिस्टम का भी किया सफल टेस्ट

अमेरिका के लगातार दबाव के बावजूद नॉर्थ कोरिया अपने परमाणु और मिसाइल कार्यक्रम को बंद नहीं कर रहा है। चेतावनियों को नदजरअंदाज किए जाने के बाद अब अमेरिका ने कोरियन आईलैंड में अपने वॉर शिप यूएसएस रोनाल्ड रीगन और यूएसएस कार्ल विंसन को तैनात कर दिया। इससे पहले मंगलवार को अमेरिका ने लंबी दूरी के इंटरसेप्टर मिसाइल सिस्टम का टेस्ट किया था, जो सफल रहा। अमेरिका ने यह टेस्ट नॉर्थ कोरिया की तरफ से लगातार बढ़ रहे खतरे के कारण किया है।


बातचीत के आसार हो गए हैं कम

नॉर्थ कोरिया की समाचार एजेंसी केएनसीए के मुताबिक तानाशाह किम जोंग उन ने चेतावनी दी है कि नॉर्थ कोरिया ज्यादा घातक हथियार विकसित करेगा. पिछले तीन सप्ताह में तीसरे मिसाइल का परीक्षण करने के बाद नॉर्थ कोरिया अब इस दिशा में काम करेगा। हाल ही में अमेरिका और नॉर्थ कोरिया ने बातचीत शुरू करने की बात कही थी,  लेकिन अब इसकी उम्मीद कम ही दिख रही है। नॉर्थ कोरिया पहले ही कह चुका है कि अगर अमेरिका ने उसको उकसाने की कोशिश की, तो वह उस पर परमाणु हमला करेगा।

Todays Beets: