Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

LIVE - महाराष्ट्र पर 100 साल का सबसे बड़ा खतरा , चक्रवाती तूफान निसर्ग दोपहर में टकराएगा समुद्र तट से

अंग्वाल न्यूज डेस्क
LIVE - महाराष्ट्र पर 100 साल का सबसे बड़ा खतरा , चक्रवाती तूफान निसर्ग दोपहर में टकराएगा समुद्र तट से

मुंबई । देश में कोरोनाकाल से जूझ रहे महाराष्ट्र पर पिछले 100 सालों का सबसे बड़ा खतरा मंडरा रहा है । देश में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले आने के बाद अब राज्य में चक्रवाती तूफान निसर्ग का खतरा मंडरा रहा है । बुधवार यानी आज दोपहर यह तूफान महाराष्ट्र के पालघर और मुंबई में समुद्र तट से टकरा सकता है। मौसम विभाग ने इसके लिए अलर्ट जारी किया है , जिसके चलते कई सुरक्षा के उपाय किए गए हैं । चक्रवाती तूफान के हवा की रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच चुकी है ।  समुद्र तट से टकराने के दौरान हवा की रफ्तार 120 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है । ऐसे हालात में मौसम विभाग ने मुंबई में हाई टाइड के आने की आशंका भी जताई है ।

चक्रवात 'निसर्ग' के कारण उत्पन्न परिस्थितियों से निपटने के लिए पश्चिम नौसेना कमान ने अपनी सभी टीमों को सतर्क कर दिया है । रक्षा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि नौसेना ने पांच बाढ़ टीम और तीन गोताखोरों की टीम को मुंबई में तैयार रखा है । मौसम विभाग ने ऐसी स्थिति को ध्यान में रखते हुए रात 9.30 बजे के करीब मुंबई में हाई टाइड की चेतावनी दी है. इधर, तूफान से पहले गुजरात और महाराष्ट्र के कई जिलों में बारिश शुरू हो गई है । मौसम विभाग के मुताबिक निसर्ग चक्रवाती तूफान मुंबई के करीब पहुंच गया है । समंदर में तूफान के समय 6 फीट ऊंची लहरें उठ सकती हैं । हालांकि मुंबई निसर्ग की मुसीबत से निपटने के लिए तैयार है , इस बीच 80 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है । 

मुंबई में तूफान से निपटने और जान माल के नुकसान को रोकने के लिए पक्के इंतजाम किए गए हैं । मुंबई में धारा 144 लगाई गई है । लोगों से सैर-सपाटे के लिए समुद्री तटों पर नहीं जाने को कहा गया है । पार्कों में जाने पर रोक है , लोगों से घरों में रहने की अपील की गई है ।


एनडीआरएफ, दमकल और सेना को अलर्ट पर रखा गया है । मौसम विभाग का कहना है कि इस तूफान का असर सबसे ज्यादा दमन, दीव और दादरा नगर हवेली में ज्यादा रहेगा । मुंबई समेत उत्तरी महाराष्ट्र के कई इलाकों और कोंकण में भारी बारिश का अलर्ट है । साथ ही दक्षिणी गुजरात के कई इलाकों में भी तूफान का असर ज्यादा होने की आशंका है । अहमदाबाद में जमकर बारिश हो रही है। इसके साथ ही गुजरात के नवसारी के आसपास के समंदर में तो ऊंची ऊंची लहरें भी उठनी शुरू हो गई हैं। 

विदित हो कि पिछले दो सप्ताह में देश को दूसरे चक्रवाती तूफान से जूझना पड़ रहा है । इससे पहले चक्रवाती तूफान अम्फान ने पश्चिम बंगाल और ओडिशा में भारी तबाही मचाई थी । इसके बाद अब महाराष्ट्र में निसर्ग तूफान का खतरा आ गया है। ऐसी आशंका है कि यह आज दोपहर तक अलीबाग में तट से टकराएगा । 

Todays Beets: