Sunday, May 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

डोनाल्ड ट्रंप को एक और झटका, व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव ने अपने पद से दिया इस्तीफा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
डोनाल्ड ट्रंप को एक और झटका, व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव ने अपने पद से दिया इस्तीफा

वॉशिंगटन।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से उनका स्टाफ खुश नहीं है। किसी न किसी बात को लेकर व्हाइट हाउस का स्टाफ में शामिल लोग अपना इस्तीफा दे रहे हैं। शुक्रवार को व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव शॉन स्पाइसर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। बताया जा रहा है कि स्पाइसर डोनाल्ड ट्रंप द्वारा नए संचार निदेशक के पद पर न्यूयॉर्क के फाइनेंसर एंथनी स्कारामुची की नियुक्ति से खुश नहीं थे।

ये भी पढ़ें—  ओबामाकेयर बिल समाप्त करने की ट्रंप की कोशिशों को लगा झटका, सीनेट में पारित नहीं हो सका प्रस्ताव

जानकारी के अनुसार, स्पाइसर ने शुकवार सुबह व्हाइट हाउस में हुई एक बैठक में राष्ट्रपति ट्रंप को अपने पद से इस्तीफा देने की सूचना दी। उन्होंने ट्रंप को बताया क व्हाइट हाउस के नए संचार निदेशक के पद पर स्कारामुची की नियुक्ति से वह सहमत नहीं है और उनका मानना है कि इस पद पर उनकी नियुक्ति बड़ी गलती है। हालांकि राष्ट्रपति ट्रंप ने स्पाइसर से पद न छोड़ने को कहा, लेकिन उन्होंने साफ इनकार कर दिया और अपना इस्तीफा दे दिया।

ये भी पढ़ें— अब फ्रांस की प्रथम महिला पर फिदा ट्रंप, फ्रांस दौरे के दौरान कहा, बेहतरीन है फिजिकल शेप, ब्यूटीफुल


बता दें कि यह ट्रंप प्रशासन के लिए पिछले दो महीने में दूसरा बड़ा झटका है। इस साल मई में माइक डुबके ने ट्रंप प्रशासन से नाखुश होकर संचार निदेशक के पद से इस्तीफा दे दिया था। तब से यह पद खाली थी और स्पाइसर इससे जुड़ी जिम्मेदारियों संभाल रहे थे।

ट्रंप की कानूनी टीम के प्रवक्ता ने भी दिया इस्तीफा

ऐसी भी खबरें हैं क ट्रंप की कानूनी टीम के प्रवक्ता मार्क कोरलो ने भी अपने पद से  हाल ही में इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने दो महीने पहले ही यह पद संभाला था। अमेरिकी मीडिया के अनुसार, मार्क कोरलो व्हाइट हाउस की कार्यप्रणाली और अलग अलग गुटों और वकीलों से रोजमर्रा की बहस से परेशान हो गए थे। उन्हें यह भी चिंता थी कि उन्हें विभिन्न मामलों में सच बताया जा रहा है या नहीं। कोरलो लंबे समय तक संकटकालीन संचार विशेषज्ञ के तौर पर कार्य करते रहे हैं और पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश के प्रशासन में न्याय विभाग में जॉर्न ऐशक्रोफ्ट के लिए काम कर चुके हैं।

 

Todays Beets: