Saturday, May 4, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सबसे ताकतवर राष्ट्रपति के घर तक पहुंचा आतंक! लिफाफे पर सफेद पाउडर मिलने के बाद बहू वेनेसा ट्रंप पहुंची अस्पताल

अंग्वाल न्यूज डेस्क
सबसे ताकतवर राष्ट्रपति के घर तक पहुंचा आतंक! लिफाफे पर सफेद पाउडर मिलने के बाद बहू वेनेसा ट्रंप पहुंची अस्पताल

नई दिल्ली। दुनिया के सबसे ताकतवर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के घर तक भी आतंकी पहुंच गए हैं। राष्ट्रपति ट्रंप की बहू वेनेसा ट्रंप के घर पर एक संदिग्ध पत्र भेजा गया जिसमें एक सफेद रंग का पाउडर था। पत्र को खोलने के बाद ही उन्हें मैनहट्टन अस्पताल ले जाया गया। बता दें कि पत्र में कॉर्न स्टार्च का पाउडर मिला है। बताया जा रहा है कि चिट्ठी राष्ट्रपति के बड़े बेटे और बहु वेनेसा के घर के पते पर भेजा गया था। इस मामले पर गुस्सा जाहिर करते हुए राष्ट्रपति ट्रंप की बेटी इवांका ने कहा कि किसी को भी इस तरह से डराना नहीं जाना चाहिए।

पुलिस को धन्यवाद

गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप के बेटे ने इस घटना के बाद ट्विट करते हुए लिखा कि ‘‘शुक्र है कि आज सुबह हुई घटना में वेनेसा और मेरे बच्चे सुरक्षित हैं। यह बहुत गलत है कि कुछ लोगों ने अपना विरोध जाहिर करने के लिए यह कदम उठाया।’’ वहीं राष्ट्रपति की बहु वेनेसा ने पुलिस को धन्यवाद देते हुए ट्विट कर कहा- ‘‘एनवासीआई आपको आज प्रदान की गई मदद के लिए धन्यवाद। मुझे बचाने के लिए की गई आपकी तुरंत कार्यवाही की मैं सराहना करती हूं। धन्यवाद।’’


ये भी पढ़ें - कांग्रेस से निलंबित नेता मणिशंकर अय्यर ने पाकिस्तान में दिया एक बार विवादित बयान, कहा-भारत स...

पाउडर की जांच

यहां बता दें कि राष्ट्रपति ट्रंप की बेटी इवांका ने भी इस पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि इस तरह से किसी को डराया नहीं जाना चाहिए। इसमें क्षमा के लिए कोई जगह नहीं है। हालांकि परीक्षण में पत्र के लिफाफे पर मिला सफेद पाउडर खतरनाक नहीं पाया गया है। फिलहाल इस घटना की जांच सीक्रेट सर्विस कर रही है। 

Todays Beets: