Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अंगदान बना महादान: भारत के सबसे कम उम्र के नवजात ने किया पीजीआई में अंगदान

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अंगदान बना महादान: भारत के सबसे कम उम्र के नवजात ने किया पीजीआई में अंगदान

 चंडीगड। चंडीगड के स्नाकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंस्थान (पीजीआई)में एक नवजात के अंगदान ने इतिहास रच दिया। वह भारत का अब तक सबसे कम उम्र में अंगदान करने वाला बन चुका है। इस घटना से अंगदान करने का मन बना रहे लोगों में प्रोत्साहन बढना की एक विशेष बात माना जा रहा है। देखा जाए, तो  भी विज्ञान के तरक्की करने के साथ ही अंगदान से लोगों की जीवन दान मिलना आसान हो गया है।  

बीता रात पटियाला के चडीगड के  पीजीआई संस्थान में एक तीन दिन के नवजात ने दुनिया से जाते हुए एक अजनबी को नया जीवन देकर एक मिसाल कायम की है। पीजीआई ने 68.3 घंटे के नवजात का अंगदान कराकर देश में सबसे कम उम्र के अंगदाता का अंगदान कराने का रिकार्ड अपने नाम कर लिया है।

इस बच्चों को पटियाला निवासी एक दंपती दुनिया से जाने के बाद पीजीआई रोटो के स्टाफ  लेकर पहुंचे और उन्होंने अपने जिगर के टुकडे अंगदान करने की बात की। उस नवजात के अंगदान से मिली दोनों किडनी को एक 21 वर्षीय महिला में प्रत्यारोपित किया गया है।


संस्थान को उस नन्हें फरिश्ते के माता-पिता पर गर्व है, जिन्होंने अपने दु:ख को दरकिनार कर दूसरे के जीवन में खुशियां फैलाने का निर्णय लिया। इस कार्य में पीजीआई के डॉक्टरों के साथ ही पैरामेडिकल स्टाफ का कार्य भी तारीफ के काबिल है। उन्होंने एक टफ प्रोसेस के रिस्क लिया और उसमें सक्सेस हासिल की।  

 एक्सपट्र्स का कहना है कि दो दिन पूर्व को ही उस नवजात को ब्रेन डेड घोषित कर दिया गया। इसकी जानकारी होने पर उस दंपती ने ट्रामा सेंटर में ड्यूटी कर रहे रोटो के कर्मचारियों से संपर्क किया और अपने बच्चे के अंगदान कराने की इच्छा जताई। उनका कहना था कि वे इस सूचना को गुप्त रखना चाहते हैं। उनके निर्देशनुसार उनके बच्चे का अंगदान कराया गया।

Todays Beets: