Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

चीन से लोहा लेने के लिए सेना में शामिल की गई आकाश मिसाइल 30 फीसदी परीक्षणों में फेल

अंग्वाल न्यूज डेस्क
चीन से लोहा लेने के लिए सेना में शामिल की गई आकाश मिसाइल 30 फीसदी परीक्षणों में फेल

नई दिल्ली।

चीन के लड़ाकू विमानों से लोहा लेने के लिए भारतीय वायुसेना में शामिल की गई आकाश मिसाइल 30 फीसदी बुनियादी परीक्षणों में फेल हो गई है। यह खुलासा भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) ने अपनी रिपोर्ट में किया है। मिसाइल के परीक्षण अप्रैल से नवंबर 2014 के बीच हुए थे।

ये भी पढ़ें— गुजरात कांग्रेस में हड़कंप, 6 विधायकों के इस्तीफे के बाद पार्टी ने 40 विधायकों को भेजा बेंगलुरू

कैग की रिपोर्ट के अनुसार, मिसाइलों की कमी के कारण देश युद्ध के दौरान एक जोखिम के दौर से गुजर सकता है। परीक्षणों में फेल होने के कारण ही इस मिसाइल को चीनी सीमा पर तैनात नहीं किया जा सका। जमीन से हवा में मार करने वाली ये स्वदेशी मिसाइल भारत के 'चिकन नेक' कहलाने वाले सिलिगुड़ी कॉरिडोर सहित चीन सीमा से सटे छह अहम बेस पर तैनात की जानी थी। संसद में रखी अपनी रिपोर्ट में कैग ने कहा कि 2013 से 2015 के बीच ही ये मिसाइल इन जगहों पर लगनी थाीं, लेकिन अब तक कोई भी मिसाइल नहीं लगाई जा सकी।

ये भी पढ़ें— दक्षिण चीन सागर में युद्धपोत भेज सकता है ब्रिटेन, कर सकता है वहां नौसैनिक अभ्यास


रिपोर्ट में लिखा है कि परीक्षण के दौरान मिसाइल लक्ष्य से कम दूरी पर ही गिर गई, इसकी क्‍वालिटी कमजोर दिखी। इसके अलावा मिसाइल की कई महत्वपूर्ण इकाइयां खराब चल रही थीं। रिपोर्ट में बताया गया है कि मिसाइल बनाने वाली बेंगलुरू की कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड को इसको बनाने के एवज में 95 फीसदी भुगतान (करीब 3600 करोड़ रुपये) किया जा चुका है।

ये भी पढ़ें— अगर ट्रंप कहें, तो अगले हफ्ते ही चीन पर परमाणु हमला कर सकता है अमेरिका : अमेरिकी कमांडर

बता दें कि सेना और कंपनी के बीच कॉन्‍ट्रैक्‍ट हुए सात साल का समय बीत चुका है। आकाश और इसके नए संस्करण आकाश एमके -2 मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली का विकास 18 से 20 किलोमीटर की दूरी में दुश्मनों के ठिकानों पर निशाना साधने के लिए किया गया है।

 

Todays Beets: