Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

मेरठ में एक शख्स ने बच्ची के मुंह में बम फोड़ा, अस्पताल में नाजुक हालत में भर्ती

अंग्वाल न्यूज डेस्क
मेरठ में एक शख्स ने बच्ची के मुंह में बम फोड़ा, अस्पताल में नाजुक हालत में भर्ती

मेरठ। उत्तरप्रदेश के शहर मेरठ से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। दिवाली के मौके पर एक अधेड़ उम्र के शरारती शख्स ने 3 साल की बच्ची के मुंह में बुलेट बम फोड़ दिया जिससे बच्ची बुरी तरह से घायल हो गई है। बच्ची को खून से लथपथ देखने के बाद परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। डाॅक्टरों का कहना कि संक्रमण गले तक फैल जाने से स्थिति गंभीर है। फिलहाल पुलिस उस शख्स की तलाश में जुटी हुई है लेकिन उसे सफलता नहीं मिली है। 

गौरतलब है कि मेरठ के सरधना इलाके में बुधवार की रात को मिलक गांव का रहने वाला शशिपाल की 3 साल की बेटी घर में खेल रही थी। घर के बाहर बच्चे पटाखे जला रहे थे। बच्ची भी घर के बाहर खेलने चली गई। इसी दौरान गांव का एक अधेड़ वहां पहुंचा और उसने मासूम के मुंह में बुलेट बम रखकर आग लगी दी। बम फूटने से बच्ची के मुंह के चिथड़े उड़ गए। 


ये भी पढ़ें - शहरों के नाम बदलने का सिलसिला पहुंचा गुजरात, अब अहमदाबाद का नाम बदलने की तैयारी तेज 

बता दें कि शोर मचने के बाद शख्स वहां से फरार हो गया। परिजनों ने बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसके मुंह में 12 से ज्यादा टांके लगे हैं। डाॅक्टरों का कहना है कि संक्रमण के फैलने की वजह से मासूम की हालत गंभीर बनी हुई है।  शशिपाल ने आरोपी के खिलाफ नामजद तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है लेकिन आरोपी पुलिस की पकड़ से अभी भी बाहर है।  

Todays Beets: