Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में प्रवेश के लिए महिलाओं के उतरवाए गहने और मंगलसूत्र

अंग्वाल न्यूज डेस्क
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में प्रवेश के लिए महिलाओं के उतरवाए गहने और मंगलसूत्र

फिरोजाबाद फिरोजाबाद जिले में 7 केंद्रों पर पुलिस भर्ती परीक्षा कराई जा रही है। परीक्षा में नकल रोकने को लेकर प्रशासन की ओर से कड़े इंतजाम किए गए हैं जिसके तहत परीक्षा कक्ष में पहुंचने से पहले अभ्यर्थियों को सख्त चेकिंग से गुजरना पड़ा। सोमवार को परीक्षा के दौरान महिला अभ्यार्थियों के गहने उतरवा लिए गए उनके बाली, कुंडल के साथ उनका मंगलसूत्र तक उतरवा लिया गया जिसके बाद ही उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति दी गई। कुछ महिलाओं ने इस पर ऐतराज जताया कि वह मंगलसूत्र नहीं उतारेंगी पर उनकी बात नहीं मानी गई। इसके बाद ही उन्हें परीक्षा कक्ष में प्रवेश कि मंजूरी दी गई।

ये भी पढ़े-युवराज सिंह के परिवार को हरियाणा-चंडीगढ़ हाईकोर्ट का झटका, केस शिफ्ट करने से किया इंकार 

पुलिस भर्ती परीक्षा में फर्जी अभ्यर्थी शामिल न हो सकें इसके लिए बायोमेट्रिक मशीन से हाजिरी लगवाई जाएगी। साथ ही चेहरे की स्कैनिंग कराई जाएगी। 

सात केंद्रों पर कराई जा रही परीक्षा


यहां आपको बता दें कि परीक्षा आयोजित कराने के लिए चयनित एजेंसी ने अमरदीप पीजी कॉलेज, गौरीशंकर इंटर कॉलेज, स्वामी बच्चूबाबा विद्या मंदिर, राजेंद्र सिंह पब्लिक स्कूल, महात्मा गांधी गर्ल्स इंटर कॉलेज, ज्ञानसरोवर इंटर कालेज, आईवी इंटरनेशनल स्कूल का चयन किया है। 

ये भी पढ़े- एक बिहारी सब पर भारी... अभय कुमार सिंह रूस में बने विधायक

इसके साथ ही परीक्षा के समय किसी भी प्रकार का हंगामा न हो सके इसके लिए पुलिस प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं। परीक्षा कक्ष में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर डेढ़ सेक्शन पीएससी, एक क्यूआरटी की गाड़ी, 15 कांस्टेबल डंडा और रस्सी लेकर, चार एसएसआई, चार महिला कांस्टेबल, दो 100-डायल की गाड़ी और तीन-तीन थाना प्रभारी तैनात हैं। 

इन बातों का रखे खास ध्यान

यह परीक्षा 18 व 19 जून सुबह-शाम दो पारियों में होगी। परीक्षा के निर्धारित समय से आधे घंटे पहले ही प्रवेश दे दिया जाएगा। समय के बाद आने वाले अभ्यार्थियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा में अपनी आईडी प्रूफ की फॉटोकापी अवश्य ले कर जाएं।

Todays Beets: