Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

दाऊद इब्राहिम पर बेनकाब हुआ पाक, पाकिस्तान में ही छिपा हुआ है डॉन

अंग्वाल न्यूज डेस्क
दाऊद इब्राहिम पर बेनकाब हुआ पाक, पाकिस्तान में ही छिपा हुआ है डॉन

नई दिल्ली।

भारत के मोस्ट वांटेड दाऊद इब्राहिम का लेकर एक बार फिर पाकिस्तान बेनकाब हुआ है। पाकिस्तान हमेशा से कहता रहा है कि दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में नहीं है, जबकि भारत का कहना है कि वह पाकिस्तान में भी छिपा हुआ है। अब पाकिस्तान के इस झूठ की कलई खुल गई है, खुद अंडरवर्ल्ड डॉन ने  स्वीकार किया है​ कि उसका ठिकाना पाकिस्तान में ही है।

ये भी पढ़ें— आतंकी हाफिज सईद के खिलाफ 1000 मौलवियों ने जारी किया फतवा, संयुक्त राष्ट्र से की सजा की अपील

एक निजी टीवी चैनल के साथ फोन पर हुई बातचीत में दाऊद ने कबूला कि वो कराची में रह रहा है। इतना ही नहीं उसने यह भी कहा कि उसे न ही हार्ट अटैक आया था और न ही उसे गैंगरीन जैसी कोई बीमारी है। उसने कहा कि बस एक बार उसका ब्लड प्रेशर बढ़ गया था। दरअसल, कुछ समय पहले ऐसी खबरें आई थीं कि अंडरवर्ल्ड डॉन गंभीर तौर पर बीमार है।

ये भी पढ़ें— हसन अली के मददगाराों की तलाश में मुंबई में ईडी की छापेमारी, कुछ नौकरशाह-नेता भी रडार पर

टीवी चैनल के अनुसार,  मई में उसने दाऊद से बात की थी और बातचीत के आॅडियो की पूरी जांच कराने के बाद जब यह पुख्ता हो गया है कि ये आवाज डॉन की ही है, तो इसे लोगों के सामने लाया गया। चैनल का दावा है कि यह पहली बार है जब दाऊद ने किसी टीवी चैनल से सीधी बात की है।


ये भी पढ़ें— मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड ​हाफिज सईद ने राजनीतिक पार्टी का किया गठन, सै​फुल्ला खालिद को बनाया पार्टी का अध्यक्ष

बता दें कि दाऊद इब्राहिम 1993 में मुंबई में हुए सीरियल बम धमाके में मोस्ट वांटेड है। दाऊद ने ये धमाके अपने साथी टाइगर मेमन और याकूब मेमन के साथ मिलकर करवाए थे। याकूब मेमन को जुलाई 2015 में फांसी दे दी गई थी जबकि दाऊद और टाइगर अभी भी फरार चल रहे हैं। मुंबई सीरियल ब्लास्ट में 257 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 717 लोग घायल हो गए थे।

 

 

 

 

Todays Beets: