Thursday, May 16, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

ईवीएम की सुरक्षा साबित करने चुनाव आयोग कराएगा हैकाथॉन, इस महीने के अंत में होगा आयोजन

अंग्वाल न्यूज डेस्क
ईवीएम की सुरक्षा साबित करने चुनाव आयोग कराएगा हैकाथॉन, इस महीने के अंत में होगा आयोजन

नई दिल्ली।

इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में गड़बड़ी के आरोपों के बीच इसकी सुरक्षा को साबित करने के लिए चुनाव आयोग इसी महीने के  अंत में हैकाथॉन कराएगा। इस हैकथॉन को ईवीएम को हैक करने का ओपन चैलेंज रखा जाएगा।  आयोग  ईवीएम में गड़बड़ी के आरोपों को लेकर 12 मई को राजनीतिक दलों के साथ एक बैठक भी करेगा। इस बैठक में 7 राष्ट्रीय और 48 राज्य स्तरीय पार्टियों को  बुलाया गया है।

बैठक के लिए आयोग ने सभी दलों के अध्यक्षों को पत्र भेजकर उनकी पार्टी के दो-दो प्रतिनिधियों को बैठक में शामिल करने को कहा गया है। एक अधिकारी ने बताया कि इस बैठक मे ईवीएम, वीवीपीएटी  मुद्दों पर चर्चा होगी। आयोग ने कहा कि इस बैठक में पार्टियों को भरोसा दिलाया जाएगा कि  वोटिंग मशीनें पूरी तरह से सुरक्षित हैं और इन्हें हैक करना संभव नहीं है।

गौरतलब है कि इसी साल 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों के बाद कांग्रेस, बसपा, सपा और आप सहित 16 पार्टियों  ने ईवीएम में गड़बड़ी के आरोप लगाए थे।

मशीनों की जांच में आई थी गड़बड़ी

पिछले महीने मध्यप्रदेश और राजस्थान में उपचुनाव से पहले वीवीपीएटी (वोटर वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल) की चैकिंग की दौरान ईवीएम में दो अलग-अलग बटन दबाने पर कमल का फूल प्रिंट  हुआ।


कई नेता लगा चुके हैं आरोप

-    ईवीएम को लेकर मायावती ने उत्तर प्रदेश चुनाव के बाद कहा था कि ईवीएम में बटन किसी भी पार्टी का दबाया गया, लेकिन वोट बीजेपी  के खाते में गया। 

-    उत्तराखंड चुनाव के बाद हरीश रावत ने भी ईवीएम पर सवाल खड़े किए थे।

-    हाल ही में दिल्ली नगर निगम चुनाव में हार के बाद कांग्रेस और आप ने ईवीएम पर सवाल खड़े किए थे। आप के कुछ नेताओं ने बीजेपी  की जीत को मोदी लहर न कहकर ईवीएम लहर कहा था।

 

 

Todays Beets: