Sunday, May 5, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

चीनी सीमा तक सुरंग बनाएगा भारत, 10 किमी. तक कम हो जाएगी तवांग से चीनी सीमा की दूरी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
चीनी सीमा तक सुरंग बनाएगा भारत, 10 किमी. तक कम हो जाएगी तवांग से चीनी सीमा की दूरी

ईटानगर।

सिक्किम में चीन के साथ चल रहे सीमा विवाद के बीच भारत ने चीनी सीमा तक पहुंच आसान बनाने के लिए सुरंग निर्माण का फैसला किया है। भारत अरुणाचल प्रदशे में यह सुरंगें बनाएगा। दरअसल, सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) अरुणाचल प्रदेश में 4,170 मीटर ऊंचे सेला दर्रा से गुजरने वाली दो सुरंगों का निर्माण करेगा। इससे तवांग से होकर चीन की सीमा तक की दूरी 10 किलोमीटर तक कम हो जाएगी।

ये भी पढ़ें— आज देश के 14वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे रामनाथ कोविंद, शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे कई नेता

बीआरओ ने सोमवार को एक  विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। विज्ञप्ति के अनुसार, इन सुरंगों से तेजपुर में सेना के 4 कॉर्प के मुख्यालय और तवांग के बीच यात्रा के समय में कम से कम एक घंटे की कमी आएगी। साथ ही इन सुरंगों से यह सुनिश्चित होगा कि एनएच 13 और खासतौर से बोमडिला व तवांग के बीच 171 किलोमीटर लंबे रास्ते में हर मौसम में आवागमन हो सके। बता दें कि भारी बर्फबारी के समय बोमडिला व तवांग के बीच संपर्क टूट जाता है। ऐसे में सड़क संपर्क टूटने की स्थिति में यह सुरंगे भारतीय सेना के लिए वरदान साबित होंगी।

ये भी पढ़ें— चीनी सेना ने दी भारत को युद्ध की धमकी, कहा डोकलाम से सेना हटाए भारत


विज्ञप्ति के अनुसार, बीआरओ की वर्तक परियोजना के तहत 42 सीमा सड़क कार्य बल के कमांडर आरएस राव ने वेस्ट कमेंग के उपायुक्त सोनल स्वरूप से सेला सुरंग के निर्माण को भूमि का अधिग्रहण करने के लिए औपचारिक अनुरोध किया है। स्वरुप ने बोमडिला जिला मुख्यालय से सूचित किया कि जमीन अधिग्रहण के लिए सर्वेक्षण मॉनसून के बाद शुरू किया जाएगा और इसके लिए जल्द ही जमीन मिल जाएगी।

ये भी पढ़ें— निठारी कांड में आया बड़ा फैसला, सीबीआई कोर्ट ने मुख्य आरोपी पंढेर और कोली को फांसी की सजा सुनाई

इस परियोजना के तहत सेला-छबरेला रिज के जरिए 475 मीटर और 1790 मीटर लंबी दो सुरंगों को नूरांग की ओर मौजूदा बालीपरा-चौदुर-तवांग रोड से जोड़ने की योजना है। प्रॉजेक्ट वर्तक के मुख्य इंजीनियर ने इस निर्माण को मंजूरी दे दी है। अरुणाचल प्रदेश में कलाक्तांग और असम में ओरांग के जरिए भूटान सीमा पर एक छोटी सड़क है लेकिन उसका ज्यादा इस्तेमाल नहीं किया जाता। विज्ञप्ति में कहा गया है कि सेला सुरंग से तवांग में पर्यटन की संभावनाएं उभरेंगी और ज्यादा पर्यटक आकर्षित करने से तवांग पूर्वोत्तर में सबसे मशहूर स्थल बनेगा।

 

 

Todays Beets: