Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अरविंद केजरीवाल ने ही कहा था जेटली के खिलाफ अपशब्द इस्तेमाल करने को : राम जेठमलानी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अरविंद केजरीवाल ने ही कहा था जेटली के खिलाफ अपशब्द इस्तेमाल करने को : राम जेठमलानी

नई दिल्ली।

वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी ने एक बार फिर से दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है। जेठमलानी ने दावा किया है कि केजरीवाल ने ही उनसे वित्त मंत्री अरूण जेटली के खिलाफ अपमानजनक शब्द बोलने के लिए कहा था। गौरतलब है कि हाल ही में जेठमलानी ने केजरीवाल के मानहानि मुकदमें लड़ने से मना कर दिया। साथ ही जेठमलानी ने केजरीवाल ये अपनी फीस के 2 करोड रुपए से ज्यादा बकाया पैसे भी मांगे हैं।

ये भी पढ़ें— केरल में भाजपा—माकपा में झड़पें, एक—दूसरे के कार्यकर्ताओं के घरों व वाहनों पर किया हमला

दरअसल, जब वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अरविंद केजरीवाल पर मानहानि का मुकदमा किया, तो केजरीवाल ने कोर्ट में कहा कि उन्होंने अपने वकील राम जेठमलानी से अपशब्द बोलने को नहीं कहा था, बल्कि जेठमलानी ने खुद ही ऐसे शब्द बोले। इससे नाराज जेठमलानी ने केजरीवाल के केस लडने से मना कर दिया।

ये भी पढ़ें— छठवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बने ​नीतीश कुमार, राज्य में फिर बनी जदयू—भाजपा की सरकार

जेठमलानी ने दावा किया है कि केजरीवाल ने उन्हें जेटली के खिलाफ और भी ज्यादा अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करने के लिए कहा था। जानकारी के अनुसार, 20 जुलाई को जेठमलानी ने अरविंद केजरीवाल को जो खत लिखा था, उसकी एक कॉपी उन्होंने वित्त मंत्री अरूण जेटली को भी भेजी है। इस खत में जेठमलानी ने केजरीवाल को लिखा है कि जब अरूण जेटली ने मानहानि का पहला मुकदमा दर्ज किया था तो आपने मेरी सेवा ली। साथ ही जेठमलानी ने खत में लिखा है कि अपनी अंतरात्मा से पूछिए कि कितनी बार आपने अरूण जेटली के लिए अपमानसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने को कहा था। जेठमलानी ने खत में लिखा कि आपने मुझसे सैकडों बार कहा कि इस ....को सबक सिखाइए।


ये भी पढ़ें— चिकन मोमोज में मिलाया जा रहा है कुत्ते का मांस, दिल्ली के कैंट एरिया में बंद हुईं कई दुकानें

क्या है मामला

अरूण जेटली ने जब अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज किया तो केजरीवाल ने जेठमलानी को केस लडने को कहा। 17 मई को केस की सुनवाई के दौरान जेठमलानी ने अरूण जेटली के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। इस पर अरूण जेटली ने जेठमलानी से पूछा कि क्या उन्हें उनके मुवक्किल ने अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करने के लिए कहा था। इस पर जेठमलानी ने कहा कि हां उनके मुवक्किल ने ही कहा था। इस पर अरूण जेटली ने केजरीवाल के खिलाफ 10 करोड रुपये का मानहानि का एक और केस दर्ज कराया।

 

 

Todays Beets: