Sunday, April 28, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

भ्रष्ट अधिकारियों पर शिकंजा कसने की तैयारी में मोदी सरकार, विजिलेंस विभाग को दिए डोजियर तैयार करने के निर्देश

अंग्वाल न्यूज डेस्क
भ्रष्ट अधिकारियों पर शिकंजा कसने की तैयारी में मोदी सरकार, विजिलेंस विभाग को दिए डोजियर तैयार करने के निर्देश

नई दिल्ली।

भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टोल​रेंस की नीति अपनाते हुए मोदी सरकार भ्रष्ट अफसरों पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है। सूत्रों के अनुसार, केंद्र सरकार जल्द ही ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कड़े फैसले ले सकती है। इसके लिए सरकार ने सतर्कता विभाग को डोजियर तैयार करने के ​निर्देश दिए हैं। जैसे ही यह डोजियर तैरूार हो जाएगा, भ्रष्ट अफसरों के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है।

ये भी पढ़ें— एनआईए को मिला गिलानी के हस्ताक्षर वाला कैलेंडर, टेरर फंडिंग मामले में कसा शिकंजा

जानकारी के अनुसार, सरकार ने सभी मंत्रालयों के सतर्कता विभाग को अपने—अपने विभागों के भ्रष्ट अधिकारियों के दस्तावेज तैयार करने को कहा है। इस आदेश के बाद सभी मंत्रालय अपने-अपने विभागों के दस्तावेज बनाने में जुट गए हैं। गृह मंत्रालय अपने विभाग के अधिकारियों के सर्विस रिकॉर्ड के आधार पर दस्तावेज तैयार कर रहा है। मोदी सरकार ने मंत्रालयों के साथ ही पैरा मिलिट्री फोर्स को भी अपनी लिस्ट 5 अगस्त तक किसी भी हाल में पूरी करने के निर्देश दिए हैं, ताकि आगे की कार्रवाई शुरू की जा सके।

ये भी पढ़ें— पुतिन ने अमेरिका के 755 राजनयिकों को देश छोड़ने की चेतावनी दी, कहा जल्द नहीं सुधर सकते अमेरिका—रूस के संबंध

सूत्रों के मुताबिक एक बार दस्तावेज तैयार हो जाने के बाद भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई 15 अगस्त के बाद शुरू होगी।


इस तरह तैयार होगा डोजियर

सभी मंत्रालय अपने—अपने विभागों के भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों से संबंधित डोजियर शिकायत, जांच रिपोर्ट और अधिकारियों के आचरण, नैतिक विषमता, कर्तव्य की उपेक्षा के आधार पर तैयार करेंगे। इसके साथ ही डोजियर में उस अधिकारी के खिलाफ लगाए गए जुर्माने का भी विवरण होगा। 

ये भी पढ़ें—  अमेरिका में एक हफ्ते में दो सिखों की हत्या, हो सकता है घृणा अपराध का मामला, जांच जारी

ये होगा फायदा

भ्रष्ट अधिकारियों का डोजियर तैयार होने के बाद उसे सक्षम प्राधिकारी द्वारा अनुमोदित किया जाएगा। सीवीओ और सतर्कता विभाग सूची में शामिल भ्रष्ट अधिकारियों पर नजर रखेगा। इन अधिकारियों के कार्यों और निर्णयों की भी जांच होगी। भ्रष्ट अधिकारियों की सूची सीबीआई और सीवीसी को भी भेजी जाएगी, जो लिस्ट में शामिल अधिकारियों के आचरण की निगरानी करेंगे। इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि ऐसे अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्णय लेने वाले पदों पर पोस्ट नहीं किया जाए।

 

Todays Beets: