Sunday, May 12, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अमेरिका में एक हफ्ते में दो सिखों की हत्या, हो सकता है घृणा अपराध का मामला, जांच जारी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अमेरिका में एक हफ्ते में दो सिखों की हत्या, हो सकता है घृणा अपराध का मामला, जांच जारी

वॉशिंगटन।

अमेरिका के कैलीफोर्निया में एक हफ्ते के अंदर दो अलग-अलग घटनाओं में दो सिखों की हत्या कर दी गई। मृतकों की पहचान 68 वर्षीय सुबाग सिंह और 20 वर्षीय सिमरनजीत सिंह के रूप में हुई है।

ये भी पढ़ें— उत्तर कोरिया ने अमेरिका को चेतावनी देने के लिए दागी बैलिस्टिक मिसाइल

पुलिस ने बताया कि सुबाग सिंह (68) 23 जून की सुबह लापता हो गए थे, जिसके बाद वह एक नहर में मृत पाए गए। उनके शरीर पर जख्म के निशान हैं। जांच अधिकारियों ने इस हत्या को अभी घटना को घृणा अपराध मानने से इनकार किया है। वहीं दूसरी घटना में 20 वर्षीय सिमरनजीत सिंह को 25 जुलाई को एक गैस स्टेशन के सामने गोली मार दी गई। सिमरनजीत इसी स्टेशन पर काम करता था।

ये भी पढ़ें— गुजरात कांग्रेस में हड़कंप, 6 विधायकों के इस्तीफे के बाद पार्टी ने 40 विधायकों को भेजा बेंगलुरू

खबरों के मुताबिक, सिमरनजीत को गोली मारने वाले व्यक्ति ने कुछ दिन पहले उसके सहयोगी पर भी हमला किया था। कैलीफोर्निया के विधि प्रवर्तन अधिकारियों ने बताया कि वह पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि बुजुर्ग सिख की हत्या के पीछे किसका हाथ है।


ये भी पढ़ें— अगर ट्रंप कहें, तो अगले हफ्ते ही चीन पर परमाणु हमला कर सकता है अमेरिका : अमेरिकी कमांडर

सिख अमेरिकन लीगल डिफेंस एंड एजुकेशन फंड ने कहा कि दोनों घटनाओं की जांच से इस समय तक साफ नहीं हुआ है कि क्या ये हमले नस्लवाद से प्रेरित थे, लेकिन हम स्थानीय तथा संघीय दोनों विधि प्रवर्तन अधिकारियों के साथ काम कर रहे हैं ताकि सुनिश्चित कर सकें कि इन हत्याओं की गहराई से जांच की जाए और पूरा महत्व देते हुए मामलों पर ध्यान दिया जाए।

ये भी पढ़ें— पनामा पेपर मामले में नवाज शरीफ दोषी करार, छोड़ना होगा प्रधानमंत्री का पद

 

 

Todays Beets: