Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अंतर्जातीय विवाह करने पर पंचायत का तुगलकी फरमान, लड़के के परिवार को गांव से बाहर और लड़की वालों को बेटी से रिश्ता खत्म करने के आदेश

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अंतर्जातीय विवाह करने पर पंचायत का तुगलकी फरमान, लड़के के परिवार को गांव से बाहर और लड़की वालों को बेटी से रिश्ता खत्म करने के आदेश

चंडीगढ़। हरियाणा में एक लड़का-लड़की के भागकर अंतर्जातीय विवाह करने का खामियाजा उसके परिवारों को भुगतना पड़ा है। हरियाणा के एक गांव की पंचायत ने अजीबोगरीब फरमान सुनाते हुए लड़के के परिवार को गांव से बाहर रहने और लड़की वालों को बेटी से कोई रिश्ता नहीं रखने का आदेश दिया है। बता दें कि हिसार में उकलाना मंडी के एक गांव की 11 सदस्यीय पंचायत ने यह फरमान जारी किया गया है। पंचायत कमेटी का कहना है कि गांव की शांति को बनाए रखने के मकसद से यह निर्णय लिया गया है क्यों पिछले कुछ समय से ऐसी कई घटनाएं सामने आ रहीं हैं। 

गौरतलब है कि पंचायत के फरमान के अनुसार लड़के के परिजनों को 31 जनवरी तक गांव छोड़कर जाने के लिए कह दिया गया है वहीं लड़की के परिजनों को बेटी से कोई रिश्ता नहीं रखने का आदेश दिया है। बड़ी बात यह है कि पंचायत ने फरमान जारी करने के दौरान लड़का और लड़की दोनों पक्षों के किसी भी सदस्य को नहीं बुलाया। पंचायत सुनाने वाली कमेटी का कहना है कि गांव में शांति का माहौल बनाए रखने के लिए यह जरूरी था। 

ये भी पढ़ें - पूरे उत्तराखंड ने ओढ़ी सर्द सफेद चादर, मौसम विभाग ने जारी किया 24 घंटे का अलर्ट


यहां बता दें कि हिसार पुलिस का कहना है कि थाने में ऐसा कोई मामला दर्ज नहीं है। पुलिस उपाधीक्षक की मौजूदगी में पंचायत को बुलाया गया था।  आपको बता दें कि मामला 22 दिसंबर को थाने में लड़की की गुमशुदगी की शिकायत के बाद शुरू हुआ था। लड़की 22 दिसंबर से ही घर से गायब थी लेकिन बाद में इस बात का खुलासा हुआ कि उसने प्रेमी के साथ कोर्ट मैरिज कर ली है। लड़के के भाई ने बताया कि लड़का 30 साल और लड़की 24 साल की है। दोनों एक-दूसरे से प्यार करते है लेकिन उनके घरवाले उनकी शादी के लिए राजी नहीं थे।  

गौर करने वाली बात है कि लड़के के घरवालों का कहना है कि पंचायत ने यह तुगलकी फरमान जारी किया है वहीं लड़की वालों ने घर में घुसकर तोड़फोड़ की है। पुलिस में लड़की के परिजनों के खिलाफ शिकायत की गई है। 

Todays Beets: