Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

आफत की बारिश- हैदराबाद में झील का पानी भी रिहायशी इलाकों में घुसा, लोग घरों में कैद

अंग्वाल न्यूज डेस्क
आफत की बारिश- हैदराबाद में झील का पानी भी रिहायशी इलाकों में घुसा, लोग घरों में कैद

हैदाराबाद । आंध्र प्रदेश के हैदराबाद में भारी बारिश के चलते लोगों की जान पर बन आई है। एक बार फिर मंगलवार को राज्य में जोरदार बारिश हुई, जिसके चलते पहले से पानी में डूबी सड़कों पर पानी का स्तर और बढ़ गया। इस दौरान खतरनाक बात यह है कि हैदराबाद की रामनाथपुर झील का पानी भी झील के निकट के इलाके में भरना शुरू हो गया है। ऐसी स्थिति में लोग अपने घरों में कैद होने को मजबूर हैं। लोग बाहर आने के लिए छोटी नाव की मदद ले रहे हैं। शहर में एक बार फिर भारी बारिश होने से कई इलाकों में पानी भर गया। अब तक मिली खबरों के मुताबिक शहर के सीमांत पटनचेरू और अमीनपुरा मंडलों में भारी बारिश हुई है, जिससे आस-पास के निचले क्षेत्रों में पानी भर गया है।

बता दें कि पिछले कुछ दिनों में हैदराबाद में हुई बारिश के चलते लोगों पर 'आफत का पहाड़' टूट पड़ा है। हैदराबाद में पिछले दिनों हुई बारिश में तीन लोगों की मौत की खबर थी। मरने वाले में एक 28 साल का आदमी और उसका 6 महीने का बेटा था। दोनों की मौत बंजारा हिल्स में उनके ऊपर दीवार के गिरने से हुई थी। जबकि चारमीनार इलाके में करेंट लगने से एक शख्स की मौत हो गई थी। इसी तरह, संगारेड्डी जिले के रामचंद्रापुरम राष्ट्रीय राजमार्ग पर नागुलम्मा मंदिर के पास भारी मात्रा में बाढ़ का पानी जमा हो गया है। नगर के बेगमपेट, सिकंदराबाद, रसूलपुरा, चिलकलगुड़ा, आलुगड्डा, मेट्टुगुड़ा, उप्पल आदि इलाकों में बारिश होने से यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुई है।


बेगमपेट फ्लाईओवर के रास्ते पीएनटी फ्लाईओवर. रसूलपुरा, सीटीओ फ्लाईओवर, प्लाजा एक्सरोड, वाईएमसीए फ्लाईओवर, नॉर्थजोन डीसीपी कार्यालय के रास्ते वाहनों को छोड़ा जा रहा है। उसी प्रकार संगीत क्रास रोड, चिलकलगुड़ा रोटरी से आलुगड्डा बावी, मेट्टुगुड़ा जंक्शन तक यातायात प्रभावित हुआ है।

Todays Beets: