Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

लखनऊ LIVE - 3 हजार रुपये में कूकर बम बनाते थे आतंकी , कानपुर -संभल , बिजनौर के स्लीपर मॉड्यूल पर निगाहें 

अंग्वाल न्यूज डेस्क

लखनऊ LIVE - 3 हजार रुपये में कूकर बम बनाते थे आतंकी , कानपुर -संभल , बिजनौर के स्लीपर मॉड्यूल पर निगाहें 

लखनऊ । उत्तर प्रदेश को आगामी 15 अगस्त से पहले कई सीरियल ब्लास्ट के धमाकों से दहलाने की साजिश का पर्दाफाश होने के साथ ही एटीएस ने रविवार के बाद सोमवार सुबह भी यूपी में कई जगहों पर छापेमारी को अंजाम दिया है । इस क्रम में कानपुर से 3 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है । लखनऊ के काकोरी इलाके से गिरफ्तार किए गए दोनों आतंकियों से पूछताछ में सामने आया है कि वह तीन हजार रुपये की लागत से कूकर बम तैयार कर रहे थे , जबकि जिस अन्य नसीरुद्दीन उर्फ मुशीर रिक्शे की बैटरी से बम बनाता था । इस सबके बीच आतंकियों से मिली सूचना के आधार पर अब जांच एजेंसी कानपुर - संभल , बिजनौर के स्लीपर सेल मॉड्यूल पर नजर जमाए हुए हैं।

बता दें कि लखनऊ के काकोरी से गिरफ्तार किए गए दोनों आतंकियों की निशानदेही पर एटीएस समेत यूपी पुलिस की टीमों ने कई जगहों पर छापेमारी को अंजाम दिया है । इतना ही नहीं कानपुर से तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है । ऐसी सूचना है कि इन तीनों ने गिरफ्तार आतंकियों की काफी मदद की थी । इन आतंकियों के पास से कानपुर के रक्षा प्रतिष्ठानों के भी नक्शे मिले हैं । इससे इतर संभल में भी एक संदिग्ध से पूछताछ जारी है । 

मिली जानकारी के अनुसार , लखनऊ में पकड़े गए आतंकियों की मानव बम के जरिए यूपी में सीरियल ब्लास्ट करने की साजिश थी । आतंकी 15 अगस्त के आसपास धमाका करने की फिराक में थे ।  आतंकी के नाम मिनहाज अहमद और मसीरूद्दीन है । अलकयदा का ये मानव बम मॉड्यूल था । दोनों आतंकी अंसार गजवातुल हिंद ग्रुप से जुड़े थे। 


यूपी में आंतकियों के जिस ग्रुप से जुड़े होने की बात सामने आई है , उसके बारे में बता दें कि अंसार गजवातुल भारत में अलकायदा का ही ग्रुप है । इसका हैंडलर उमर अल मंडी है, जिसका प्रमुख मूसा कश्मीर में मारा जा चुका है । पुलिस के मुताबिक उमर अल मंडी अलकायदा के यूपी मॉड्यूल का मुखिया है । बताया जा रहा है कि उमर अल मंडी का संबंध यूपी के संभल से है, इसलिए वहां भी उससे जुड़े सुरागों की छानबीन शुरू हो गई है । 

 

Todays Beets: