Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

बिहार चुनाव रुझानों में 11 बजे - भाजपा का शानदार प्रदर्शन , तेजस्वी की बाजी को पलट NDA ने छुआ बहुमत का आंकड़ा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
बिहार चुनाव रुझानों में 11 बजे - भाजपा का शानदार प्रदर्शन , तेजस्वी की बाजी को पलट NDA ने छुआ बहुमत का आंकड़ा

पटना । इस बार के बिहार विधानसभा चुनावों में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले एनडीए को तेजस्वी यादव के महागठबंधन से कड़ी टक्कर मिल रही है । एक समय महागठबंधन जो एनडीए को रोंधता हुआ बहुमत के आंकड़े को पार कर रहा था , अब 11 बजे तक उसके आंकड़े बदल गए हैं । अब भाजपा के दम पर एनडीए का प्रदर्शन दमदार हो गया है । इतना ही नहीं अब एनडीए बहुत के आंकड़े के करीब पहुंच गई है । 11 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार , एनडीए जहां  126 पर पहुंच गई है , वहीं रुझानों में अब तेजस्वी के नेतृत्व वाला महागठबंधन फिर से 98 पर पहुंच गया है । एनडीए की इस बढ़त में भाजपा का अहम योगदान नजर आ रहा है । पिछले बार 58 सीटों पर जीतने वाली भाजपा इस बार पिछली बार से भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए 72 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं । 

बता दें कि इस बार के एक्जिट पोल में अधिकांश संस्थानों ने महागठबंधन की सरकार बनने का दावा किया है । हालांकि मतगणना के शुरूआती रुझानों में यह साबित होता नजर भी आया , लेकिन जैसे जैसे दिन चढ़ रहा है , एनडीए का दबदबा भी बढ़ रहा है । एक बार फिर से एनडीए राज्य में अपनी बढ़त बनाने में कामयदाब हो रहा है । 

विदित हो कि नीतीश कुमार को 31 साल के युवा तेजस्वी यादव सीधी टक्कर दे रहे हैं । तमाम एक्जिट पोल के रुझानों में तेजस्वी यादव सीएम बनते नजर आ रहे हैं , लेकिन शुरुआती रुझानों के बाद अब आंकड़े बदल गए हैं । इस बार तीन चरणों में हुए मतदान की मंगलवार को हो रही गिनती इस बदलाव के संकेतों का अंतिम सच सामने लाने वाली है । 


अगर 11 बजे तक के रुझानों की बात करें तो जहां प्रदेश में राजद 77 सीटों पर बढ़त के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरती नजर आ रही है , वहीं भाजपा 72 सीटों के साथ भाजपा दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनती नजर आ रही है । जबकि पिछले बार भाजपा के हिस्से में 60 से कम सीटें ही थीं । इसी तरह नीतीश कुमार की जेडीयू 50 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं । इतना ही नहीं खुद को पीएम मोदी का हनुमान बताने वाले लोजपा नेता चिराग पासवान की पार्टी भी 7 सीटों पर आगे चल रही है । वहीं कांग्रेस भी 22 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है । लेकिन अभी जैसे जैसे काउंटिंग अपने आगे बढ़ेगी तस्वीर कई बार बदलती नजर आएगी ।

इस सबके बाद  अब भाजपा के दम पर एनडीए तेजस्वी यादव को टक्कर देती नजर आ रही है । कुछ निर्दलीय भी नीतीश कुमार को सीएम पद से हटाए जाने की सूरत में एनडीए को समर्थन देने के पक्ष में बयान दे रहे हैं । 

 

Todays Beets: