Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

बिहार विधानसभा पहला चरण - जदयू ने किया अपने उम्मीदवारों का ऐलान , भाजपा जल्द करेगी सूची जारी , लोजपा नीतीश के विरोध में

अंग्वाल संवाददाता
बिहार विधानसभा पहला चरण - जदयू ने किया अपने उम्मीदवारों का ऐलान , भाजपा जल्द करेगी सूची जारी , लोजपा नीतीश के विरोध में

पटना । बिहार विधानसभा चुनावों के पहले चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है । इस बीच एनडीए के घटक दलों के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर सुलह होती नजर नहीं आ रही है । वहीं भाजपा और जेडीयू के बीच शायद सीटों का बंटवारा हो गया है । इस सबके बीच जनता दल (यूनाइटेड) ने सोमवार को अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है । जेडीयू अध्यभ और सीएम नीतीश कुमार ने सूर्यगढ़ा से रामानंद, अगियांव से प्रभु राम, करहगर से वशिष्ठ सिंह, जगदीशपुर से कुसुम लता कुशवाहा, झाझा से दामोदर रावत, मोकामा से राजीव लोचन, बरबीघा से सुदर्शन को जेडीयू का निशान दिया है । हालांकि राष्ट्रीय लोकजन शक्ति पार्टी ने बागी रुख अपना लिया है । तो भाजपा भी अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जल्द जारी कर सकती है । केंद्रीय चुनाव समिति ने इस सूची पर अपनी मुहर लगा दी है । बता दें कि विधानसभा चुनावों को लेकर रामविलास पासवान की राष्ट्रीय लोकजनशक्ति पार्टी नेता चिराग पासवान ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ने से मना कर दिया है । साथ ही उन्होंने ऐलान कर दिया है कि वह इस बार जदयू के उम्मीदवारों के सामने अपने उम्मीदवार उतारेगी । दिल्ली में संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद उन्होंने ऐलान किया कि वह भाजपा के प्रत्याशियों का समर्थन करेगी , लेकिन जदयू के उम्मीदवारों के सामने अपने उम्मीदवार उतारेगी। साथ ही चिराग पासवान ने कहा कि वह चुनावों बाद भाजपा के नेतृत्व में सरकार बनाएंगे । साथ ही एलजेपी की ओर से एक नारा भी दिया गया, मोदी से बैर नहीं, नीतीश तेरी खैर नहीं ।

कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार और सांसद भाई के घर समेत 15 ठिकानों पर CBI की रेड , कांग्रेसियों का हंगामा

इससे इतर , जेडीयू और भाजपा ने अपने लिए सीटों का बंटवारा कर लिया है । भाजपा और जेडीयू ने अपनी-अपनी सीटों के कुछ नेताओं को फोन करके उन्हें नामांकन की तैयारी करने को कहा है । इस तरह की खबर है कि पहले चरण की सीटों पर एनडीए के प्रत्याशी 6 अक्टूबर से नामांकन करेंगे ।  नामांकन के अंतिम दिन यानी 8 अक्टूबर को एनडीए के कई प्रत्याशी पर्चा भरेंगे ।  

मुलायम सिंह यादव का निधन , 92 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस


विदित हो कि बिहार में पहले चरण के चुनाव का नामांकन शुरू होने के साथ ही अब 16 जिलों की 71 सीटों पर चुनाव होगा । इन सीटों पर महागठबंधन ने शानदार प्रदर्शन किया था । पिछले चुनावों की बात करें तो इनमें से आरजेडी ने 25, जेडीयू ने 21, कांग्रेस ने 8 सीटें जीती थीं । भाजपा को 14 सीटें मिली थीं , जबकि एक सीपीआई और एक निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनाव जीता था । 

 

हाथरस कांड - राहुल प्रियंका के खिलाफ 48 पेज की FIR , कानून तोड़ने के मामले में जल्द होगी कार्...

Todays Beets: