Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

Bihar Assembly Election LIVE - पहले चरण में मतदान की धीमी शुरुआत , 11 बजे तक 17फीसदी वोटिंग ,  कुछ मतदान केंद्रों पर हादसे

अंग्वाल न्यूज डेस्क
Bihar Assembly Election LIVE - पहले चरण में मतदान की धीमी शुरुआत , 11 बजे तक 17फीसदी वोटिंग ,  कुछ मतदान केंद्रों पर हादसे

पटना । बिहार विधानसभा चुनाव 2020 (Bihar Assembly Election Phase 1 Voting) के पहले चरण के तहत आज यानी बुधवार को 71 सीटों के लिए मतदान जारी है । इस दौरान कुछ जगहों पर जहां सुबह से ही काफी भीड़ नजर आई , वहीं कई सीटों पर मतदान काफी धीमी रफ्तार से आगे बढ़ रहा है । पहले चरण में इसमें 2.14 करोड़ से ज्यादा मतदाता 1066 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे । हालांकि इस सबके बीच रोहतास और नवादा में पोलिंग के दौरान एक मतदाता और एक भाजपा के पोलिंग एजेंट की मौत हो गई है । सुबह 11 बजे तक 17 फीसदी के करीब ही मतदान होने की खबर है । शरुआती घंटों में मतदान की धीमी रफ्तार के बाद अब अधिकांश बूथों पर मतदाताओं की भीड़ नजर आ रही है। 

 

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने कहा है, 'भाजपा अपने घर को रोशन करने और नीतीश जी के घर को जलाने के लिए अपने हाथ में 'चिराग' रखना चाहती है । वो चिराग ’को भी बुझाना चाहते हैं इसलिए बीजेपी पहले चिराग का इस्तेमाल करना चाहती है, फिर बाद में उससे छुटकारा पा लेना।'


 

कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक विजेता और बिहार की जमुई विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार श्रेयसी सिंह ने भी बुधवार को मतदान किया । श्रेयसी सिंह ने नया गांव में अपने बूथ पर जाकर वोट किया । बता दें कि श्रेयसी सिंह ने बिहार चुनाव के पहले ही राजनीति में इंट्री ली है । वह पूर्व केंद्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह की बेटी हैं ।

भाजपा नेता और बिहार की नीतीश कुमार सरकार में कृषि मंत्री प्रेम कुमार साइिकल से मतदान करने पहुंचे । प्रेम कुमार के साथ काफी संख्या में लोग नजर आए । मंत्री प्रेम कुमार ने गया में अपने बूथ पर जाकर मतदान किया 

पहले चरण के चुनाव के दिन सुरक्षाबलों ने बिहार के औरंगाबाद जिले में नक्सलियों की बड़ी मंशा को ध्वस्त किया है । सुरक्षा बलों ने दो आईडी बम औरंगाबाद से बरामद किया है । बम जिले के एक पुल के नीचे बम प्लांट किया गया था. ढिबरा थाना के बालूगंज-बरंडा रोड से सुरक्षाबलों ने बम को बरामद किया है। औरंगाबाद के एसडीपीओ अनुप कुमार ने कहा कि ढिबरा थाना क्षेत्र के बालूगंज बरंडा रॉड पर एक पल के नीचे नक्सलियों ने 2 आईईडी प्लांट कर रखा था जिसे सुरक्षा बलों ने एरिया डोमिनेशन के दौरान देख लिया और फिर उसे अपने कब्जे में लेकर डिफ्यूज कर दिया ।

Todays Beets: