Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

छुट्टी न मिलने से दुखी होमगार्ड जवान ने गुस्से में की फायरिंग , थाना पुलिस ने नक्सली हमला समझकर गोलियों से भूना

अंग्वाल न्यूज डेस्क
छुट्टी न मिलने से दुखी होमगार्ड जवान ने गुस्से में की फायरिंग , थाना पुलिस ने नक्सली हमला समझकर गोलियों से भूना

पटना । बिहार के मुंगेर जिले में छुट्टी न मिलने से नाराज एक होमगार्ड के जवान ने थाना परिसर में बने शौचालय के पास जाकर गुस्से में अपनी सर्विस राइफल से थाने की ओर कई राउंड फायरिंग की।  गोली चलने की आवाज सुनकर थाने में मौजूद पुलिसवालों को लगा कि थाने पर नक्सली हमला हो गया है । ऐसे में उन्होंने भी मोर्चा संभाला और बाथरूम की तरफ गोली चलाई । इस वारदात में होमगार्ड के जवान मोहम्मद जाहिद की मौत हो गई । इस प्रकरण पर मुंगेर रेंज के डीआईजी शफीउल हक ने बताया कि होमगार्ड जवान को जारी की गई गोलियों का हिसाब लिया जा रहा है, साथ ही उसके परिजिनों से बातचीत की जा रही है । इसके बाद ही इस मामले में कुछ ठोस कहा जा सकेगा ।

बता दें कि होमगार्ड जवान मोहम्‍मद जाहिद बरियारपुर थाने में तैनात था । सोमवार रात वह छुट्टी न मिलने से नाराज था , जिसके चलते उसने थाना परिसर के पास बने शौचालय के पास जाकर अपनी सर्विस राइफल से गोलियां चला दीं। 

थाने के पास गोली चलने की आवाज सुनकर थाने में रात्री ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने इसे अपराधियों या नक्सलियों द्वारा थाने हमले की घटना समझा और अंधेरे में ही बाहर आकर मोर्चा संभाल लिया। इस दौरान होमगार्ड जवान अपनी सर्विस राइफल से थाने की ओर गोली चला रहा था , जिसपर थाने की ओर से भी गोली चलाई गई, जिसमें होमगार्ड जवान मोहम्मद जाहिद की मौत हो गई । 

थाने पर हुई इस वारदात की जानकारी पाते ही आला अधिकारीन मौके पर पहुंचे । इस दौरान जांच पड़ताल में सामने आया है कि दोनों ओर से 50 राउंड गोलियां चलीं। 


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार , होमगार्ड जवान मोहम्मद जाहिद का तबादला तीन दिन पहले ही बरियारपुर थाने में हुआ था । उसके परिजनों ने दो दिन पहले ही थाने पहुंचकर जवान की तबीयत खराब होने का हवाला देते हुए छुट्टी की गुजारिश की थी । छुट्टी नहीं मिलने की सूरत में जवान अपना आपा खो बैठा और थाना परिसर में बने शौचालय के पास जाकर थाने की ओर गोली चलाने लगा । पुलिस की जवाबी कार्रवाई में जवान की मौत हो गई । 

इस मामले में इलाके के एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो का कहना है कि थाने पर नक्सली हमले की आशंका के चलते कुछ अन्य थानों से भी पुलिस मौके पर बुलाई गई थी । शौचालय के पास कुछ नक्सलियों के छिपे होने की आशंका के चलते पुलिसवालों ने जवाबी फायरिंग की । दोनों ओर से गोली चलने के बाद जब थमी तो पता चला की पुलिस की जवाबी कार्रवाई में मारा गया कोई और नहीं बल्कि थाने में ही तैनात होम गार्ड का जवान था । 

उन्होंने बताया कि होम गार्ड मोहम्‍मद जाहिद के विरुद्ध विधिसम्मत प्राथमिकी दर्ज की जा रही है एवं इस पूरे प्रकरण की सूचना मानवाधिकार आयोग को उपलब्‍ध कराई जा रही है ।

Todays Beets: