Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

दिल्ली में स्कूलों को लेकर बड़ा फैसला , सोमवार से खुलेंगे 8वीं तक के सभी स्कूल , सभी टीचर - स्टाफ के लिए वैक्सीन जरूरी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
दिल्ली में स्कूलों को लेकर बड़ा फैसला , सोमवार से खुलेंगे 8वीं तक के सभी स्कूल , सभी टीचर - स्टाफ के लिए वैक्सीन जरूरी

नई दिल्ली । दिल्ली में स्कूलों को लेकर एक बड़ा फैसला अब लिया जा चुका है । साफ हो गया है कि आगामी सोमवार यानी 14 फरवरी से दिल्ली में नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक के स्कूल भी खोले जा सकेंगे । अब इन क्लासों के बच्चे भी ऑनलाइन क्लासों को छोड़कर स्कूल आकर पढ़ सकेंगे । इसके लिए स्कूलों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है । इस दौरान सख्त निर्देश दिए गए हैं कि स्कूल में वही टीचर - स्टाफ आ सकेगा , जिन्हें वैक्सीन लगी होगी । जिन टीचरों और स्कूल से जुड़े कर्मचारियों को वैक्सीन नहीं लगी होगी , उन्होंने स्कूल में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा । 

विदित हो कि कोरोना काल की शुरुआत के साथ ही प्राइमरी स्कूलों को बंद कर दिया गया था । इस बीच 9वीं से 12वीं तक के स्कूल तो समय समय पर खुले , वहीं छोटी क्लासों को भी कुछ समय के लिए ऑफलाइन जाकर पढ़ने की अनुमति दी थी , लेकिन नर्सरी स्कूलों पर अधिकांश समय बंद ही रखा गया । 

लेकिन अब ऐसे समय में जब दिल्ली में संक्रमण की दर बहुत कम होती जा रही है और तीसरी लहर के भी आगामी सप्ताह तक खत्म होने की बात कही जा रही है , सरकार ने स्कूलों और बच्चों को राहत दी है । 


हालांकि पूर्व में कभी प्रदूषण तो कभी ठंड के चलते भी स्कूलों को बंद कर दिया गया था , लेकिन अब सोमवार से नर्सरी से लेकर 8वीं तक के स्कूलों को भी खोलने की अनुमति दे दी गई है । 9वीं से 12वीं तक के छात्रों को कई बार स्कूल जाकर पढ़ने की अनुमति मिल चुकी है । 

जानकारों का कहना है कि कोरोना काल के बाद छोटे बच्चों के लिए स्कूल जाना और कुछ के लिए पहली बार स्कूल जाना आसान नहीं होगा । इस नए बदलाव से निपटने के लिए शिक्षकों को भी अतिरिक्त तैयारी करनी होगी । कई स्कूलों ने इस ओर काम करना भी शुरू कर दिया है । जैसे कि कैसे बच्चों को एक्टिविटीज में बिजी करना है और क्लास में वेंटिलेशन आदि का ध्यान रखना है ।  इसके साथ ही सभी शैक्षिक संस्थाओं को बाकी कोविड नियम जैसे मास्क, सामाजिक दूरी और सेनिटाइजेशन वगैरह का सख्ती से पालन करना होगा । 

Todays Beets: