Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

दिल्ली में 169 दिनों के बाद दौड़ी मेट्रो , सोशल डिस्टेंसिंग के साथ हो रही यात्रा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
दिल्ली में 169 दिनों के बाद दौड़ी मेट्रो , सोशल डिस्टेंसिंग के साथ हो रही यात्रा

नई दिल्ली । Delhi Metro news । आखिराकार दिल्ली में करीब 169 दिनों के बाद मेट्रो का परिचालन फिर से शुरू हो सका है । दिल्‍ली के समयपुर बादली को गुरुग्राम के हुडा सिटी सेंटर से जोड़ने वाली येलो लाइन पर मेट्रो शुरू हो गई है। साथ-साथ नोएडा मेट्रो की एक्‍वा लाइन भी चलने लगी है। हालांकि डीएमआरसी ने पहरे चरण में सोमवार से येलो लाइन पर ही मेट्रो सेवाएं चालू की हैं , जो सीमित समय के लिए ही है । डीएमआरसी ने समयपुर बादली से हुडा सिटी सेंटर (Samaypur Badli to Huda City Centre) के बीच मेट्रो सुबह 7 बजे से 11 बजे तक और शाम को 4 बजे से रात 8 बजे तक ही चलाने का फैसला लिया है। हुडा सिटी सेंटर के प्‍लेटफॉर्म पर खड़ी मेट्रो। आज पहला दिन है और कोरोना का खौफ भी तो ज्‍यादा यात्री नजर नहीं आए। हालांकि आने वाले दिनों में अन्य रूटों पर भी मेट्रो सेवा शुरू हो जाएगी ।

विदित हो कि कोरोना काल के चलते पिछले करीब 5 महीनों से मेट्रो सेवा पूरी तरह बंद कर दी गई थी । लेकिन अब अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के साथ ही साथ लोगों को यातायात में हो रही असुविधा को ध्यान में रखते हुए डीएमआरसी ने सरकार के आदेश के बाद फिर से मेट्रो के परिचालन का फैसला लिया है । 

सोमवार से येलो लाइन पर मेट्रो सेवा शुरू कर दी गई है । इतना ही नहीं नोएडा मेट्रो (Noida Metro) की एक्‍वा लाइन भी आम जनता के लिए खोल दी गई है। चूंकि कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा बरकरार है, ऐसे में कई सावधानियों के साथ आपको यात्रा करनी होगी। कम से कम आधे घंटे का वक्‍त एक्‍स्‍ट्रा लेकर घर से निकलें। इसके अलावा मास्‍क अनिवार्य है। टोकन नहीं चलेंगे, ऐसे में स्‍मार्ट कार्ड रखना होगा। अगर नहीं है तो स्‍टेशन पर खरीद सकते हैं।


मेट्रो स्टेशनों में प्रवेश से पहले आपको कई तरह की जांच से गुजरना पड़ सकता है । मसलन अब बिना स्‍क्रीनिंग के किसी भी यात्री की मेट्रो स्टेशन में एंट्री नहीं होगी । मेट्रो स्‍टेशन में एंट्री से पहले आपके शरीर का तापमान चेक किया जा रहा है। एसिम्‍प्‍टोमेटिक होने पर ही भीतर जाने दिया जाएगा। इसी क्रम में हाथ सैनिटाइज करके ही अंदर जाने दिया जाएगा । 

मेट्रो ने अपनी तैयारियों के मद्देनजर अभी 45 बड़े स्‍टेशंस पर 'ऑटो थर्मल स्‍क्रीनिंग कम हैंड सैनिटाइजेशन मशीन' लगाई गई हैं। बाकी मेट्रो स्‍टेशंस पर 'ऑटो सैनिटाइजर डिस्‍पेंसर्स' लगे होंगे। 'ऑटो थर्मल स्‍क्रीनिंग कम हैंड सैनिटाइजेशन मशीन' पैसेंजर के सामने आते ही तापमान नाप लेगी।मेट्रो स्‍टेशंस पर डीएमआरसी ने कई अधिकारियों को तैनात किया है। यह वहां भीड़ के हालात पर और संपूर्ण व्‍यवस्‍था पर नजर रखेंगे। नियम न टूटें और सावधानीपूर्वक मेट्रो चले, भीड़ मैनेज की जा सके, इसके लिए स्‍टेशंस पर पर्याप्‍त संख्‍या में सुरक्षाकर्मी मौजूद हैं।कोच के भीतर सीटों पर सोशल डिस्‍टेंसिंग के लिए स्टिकर्स लगाए गए हैं। जिस सीट पर स्टिकर लगा है, उसे छोड़कर अगली सीट पर बैठना है। नोएडा मेट्रो की एक्‍वा लाइन की सेवाएं भी शुरू हो गई हैं। यह लाइन नोएडा को ग्रेटर नोएडा से जोड़ती है। यह परी चौक स्‍टेशन की तस्‍वीर है।बहरहाल अभी भले ही येलो लाइन पर परिचालन शुरू किया गया हो ,लेकिन अगले कुछ दिनों में अन्य सभी लाइनों पर भी मेट्रो सेवा शुरू कर दी जाएगी । 

 

Todays Beets: