Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

भाजपा नेता सोनाली फोगाट के थप्पड़कांड पर मुकदमा दर्ज , सियासत गरमाने पर सीएम खट्टर ने रिपोर्ट तलब की  

अंग्वाल न्यूज डेस्क
भाजपा नेता सोनाली फोगाट के थप्पड़कांड पर मुकदमा दर्ज , सियासत गरमाने पर सीएम खट्टर ने रिपोर्ट तलब की  

हिसार । टिक टॉक स्टार और भाजपा नेता सोनाली फोगाट इन दिनों विवादों में हैं । असल में वह एक अफसर को थप्पड़ मारने के चलते विवादों में आई हैं, जिसे लेकर राज्य में राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है । हरियाणा कांग्रेस ने इस मुद्दे पर राज्य की खट्टर सरकार को निशाने पर लिया है । इस सबके बीच मामला बढ़ता देख सीएम मनोहर लाल खट्टर सक्रिय हुए हैं । उन्होंने हिसार के अफसरों से इस थप्पड़कांड की पूरी रिपोर्ट मांगी है । वहीं भाजपा नेता सोनाली फोगाट का इस कांड को लेकर कहना है कि अफसर ने किसानों का मुद्दा उठाने पर उन्हें अपशब्द कहे थे ।

बता दें कि सोनाली फोगाट ने हरियाणा के हिसार के बालसमंद में अनाज मंडी में मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी सुल्तान सिंह की थप्पड़ों और चप्पलों के साथ पिटाई कर दी थी । भाजपा नेता का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया । विवाद बढ़ने के बाद हरियाणा कांग्रेस ने इस राजनीति मुद्दा बनाते हुए राज्य की खट्टर सरकार पर हमला बोलना शुरू कर दिया । वहीं इस मुद्दे पर सफाई देते हुए भाजपा नेता सोनाली फोगाट ने कहा कि वो अपने इलाके आदमपुर के किसानों की समस्याओं को लेकर मंडी में गई थीं । वहां पर मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी को उन्होंने मंडी में बुलाया और उन्हें तमाम जानकारी दी कि किसानों को अनाज की बिक्री में क्या समस्याएं आ रही हैं । इसी दौरान मार्केट कमेटी के सचिव ने उन्हें अपशब्द कहे और उनके साथ बदतमीजी की और गालियां दी, जिसके बाद उन्होंने उसे सबक सिखाने के लिए उसकी पिटाई की । उसे ये अहसास करवाया कि महिलाओं का सम्मान करना कितना जरूरी है ।

इससे इतर , मार्केट कमेटी सचिव सुल्तान सिंह की शिकायत पर सोनाली फोगाट व उनके साथियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 147, 149, 332, 353, 186 व 506 के तहत मामला दर्ज किया है । वहीं सोनाली फोगाट की शिकायत पर सुल्तान सिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354 और 509 के तहत मामला दर्ज किया है. मामले की जांच जारी है । 


कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया कि खट्टर सरकार के नेताओं के घटिया कारनामे,  मार्केट कमेटी सचिव को जानवरों की तरह पीट रही हैं आदमपुर, हिसार की भाजपा नेता । क्या सरकारी नौकरी करना अब अपराध है? क्या सीएम मनोहर लाल खट्टर कार्रवाई करेंगे? क्या मीडिया अब भी चुप रहेगा?

 

Todays Beets: