Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पीएम मोदी ने किया बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन  ,कहा - अब मोदी - योगी हैं , यूपी का मिजाज बदला है

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पीएम मोदी ने किया बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन  ,कहा - अब मोदी - योगी हैं , यूपी का मिजाज बदला है

जालौन । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार सुबह बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया। जालौन की उरई तहसील के कैथेरी गांव में आयोजित एक विशाल कार्यक्रम में पीएम मोदी ने इसका उद्धाटन किया । पीएम मोदी ने गत 29 फरवरी 2020 को इस प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया गया था । बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का काम महज 28 महीने के भीतर पूरा हुआ है । बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे 296 किलोमीटर लंबा है, जो करीब 14,850 करोड़ की लागत से तैयार हुआ है । इस एक्सप्रेस वे बनने के बाद दिल्ली से चित्रकूट के बीच सड़क मार्ग से दूरी महज 7 घंटे रह जाएगी । इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि यह एक्सप्रेस वे यहां के गौरवशाली इतिहास और यहां के शूरवीरों को समर्पित है । 

यूपी में कानून और कनेक्टिविटी खराब थी

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा- उत्तर प्रदेश से जनप्रतिनिधी होने के नाते इस एक्सप्रेस का उद्घाटन करते हुए बहुत खुशी हो रही है । मैं दशकों से यूपी आता जाता रहा हूं , यूपी की मदद से ही देश का प्रधान सेवक बनने की जिम्मेदारी मिली है , लेकिन मैंने देखा है कि अगर यूपी में दो अहम चीजों को जोड़ दिया जाए तो यूपी चुनौतियों को चुनौती देने की ताकत के साथ खड़ा हो जाएगा । इसमें पहला मुद्दा था , यहां की खराब कानून व्यवस्था , मैं पहले की बात कर रहा हूं । और दूसरा था यहां के शहरों की खराब कनेक्टिविटी , लेकिन आज आप लोगों के आशिर्वाद और योगी जी के नेतृत्व वाली सरकार के सहयोग से यूपी की न केवल कानून व्यवस्था सुधरी है बल्कि कनेक्टिविटी भी सुधर गई है । 

आज मोदी है योगी है , सब बदल रहा है

उन्होंने कहा - ये एक्सप्रेस वे वाहनों को ही गति देने के लिए नहीं बल्कि यह बुंलेदखंड की आर्थिक प्रगति को भी गति देने वाला एक्सप्रेस वे है । इस हाईवे के दोनों ओर अनेक उद्योग स्थापित होने वाले हैं , जिसमें कोल्ड स्टोरेज बनेंगे । इस क्षेत्र में अब कृषि आधारित उद्योग लगाना आसान हो जाएगा । बुलंदेलखंड में बन रहे डिजाइन कॉरिडोर को भी इससे बहुत मदद मिलेगी । यानी ये एक्सप्रेस वे बुंदेलखंड के कोने कोने को विकास और नए अवसरों से जो़ड़ने वाला है । एक समय था जब यातायात के आधुनिक साधनों पर पहला अधिकार देश के बड़े शहरों का है, लेकिन आज मोदी है योगी है , यूपी का मिजाज भी बदला है । 


अखिलेश यादव ने कसा तंज

वहीं इस पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, 'आधे-अधूरे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन की हड़बड़ी बताती है कि इसका डिजाइन भी ऐसे ही चलताऊ बना है तभी डिफेंस कॉरिडोर के पास होने के बाद भी यहां बीजेपी सरकार, सपा काल में बने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे जैसी हवाई पट्टी न बना पाई. इसे चित्रकूट तक विकसित न करना दूरदृष्टि की कमी है।'

Todays Beets: