Saturday, April 1, 2023

Breaking News

   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||   मुंबईः राज ठाकरे के करीबी MNS नेता संदीप देशपांडे पर हमला, हिंदुजा अस्पताल में भर्ती    ||   म G-20 के लिए भारत के एजेंडे का समर्थन करते हैं- अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन     ||   J-K: NIA ने बारामूला में हिज्बुल आतंकी बासित रेशी की संपत्ति अटैच की    ||   उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी मोहम्मद गुलाम के भाई राहिल हसन को बीजेपी ने किया निष्कासित    ||   राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस का स्तर प्रतिदिन गिरता जा रहा- अमित शाह    ||   तमिलनाडु में बिहार के लोगों के साथ मारपीट के मामले में जांच के लिए टीम भेजेगी नीतीश सरकार    ||   निक्की यादव मर्डर: आरोपी साहिल गहलोत को द्वारका कोर्ट में पेश करेगी दिल्ली पुलिस     ||   कोयंबटूर कार ब्लास्ट: तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल में 60 ठिकानों पर NIA की छापेमारी     ||

रामचरित मानस विवाद के बीच अखिलेश यादव ने सीएम योगी से पूछा सवाल - मैं शुद्र हूं या नहीं , सीएम वह चौपाई सुनाएं

अंग्वाल न्यूज डेस्क

रामचरित मानस विवाद के बीच अखिलेश यादव ने सीएम योगी से पूछा सवाल - मैं शुद्र हूं या नहीं , सीएम वह चौपाई सुनाएं

न्यूज डेस्क । रामचरितमानस (Ramcharitmanas) विवाद में सपा प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की एंट्री हो चुकी है । उन्होंने रामचरितमानस की चौपाई को लेकर हो रहे विवाद के बीच अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा - हम भगवान श्री राम (Lord Sri Ram) के विरोध में नहीं हैं । ना ही हम रामचरितमानस का कोई विरोध करते हैं , लेकिन जो चौपाई (Chaupai) है उसे कोई पढ़कर सुनाए । मैं सदन में मुख्यमंत्री से भी कहूंगा कि वह विवादित चौपाई को सुनाएं । मैं सीएम से सदन में पूछूंगा कि मैं शुद्र (Shudra) हूं या नहीं । 

स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिया था विवादित बयान

बता दें कि सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरितमानस को लेकर पिछले दिनों एक विवादित बयान दिया था । स्वामी प्रसाद मौर्य ने इसकी एक चौपाई को लेकर सवाल उठाए थे, जिससे मुद्दा गर्म हो गया था । वहीं, सपा ने रविवार को जब अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी का ऐलान किया और स्वामी प्रसाद मौर्य को पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव बना दिया । 

भड़की भाजपा

अखिलेश यादव के मौजूदा रुख से भाजपा भड़क गई है । हमलावर हुई भाजपा ने अखिलेश की तुलना मोहम्मद गोरी व मोहम्मद गजनी से कर दी । उत्तर प्रदेश भाजपा प्रमुख भूपेंद्र सिंह चौधरी ने अखिलेश पर निशाना साधते हुए कहा - उनके इस निर्णय से साबित हो गया है कि वो स्वामी प्रसाद मौर्य के सनातन संस्कृति और हिंदू आस्था पर हमले वाले बयान के साथ हैं ।  सपा सुप्रीमो के काम मोहम्मद गोरी और मोहम्‍मद गजनी की याद दिलाते हैं । गोरी-गजनी बाहर से आए और सनातन संस्कृति व हिंदुओं की आस्था पर हमले किए, वही काम यहां रह कर सपा सुप्रीमो कर रहे हैं । 


मायावती बोलीं- दोनों एक जैसे हैं

इस पूरे घटनाक्रम पर मायावती ने भी अपनी एंट्री ली है । उन्होंने इस विवाद के बीच भाजपा और सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि गंदी राजनीति के लिए दोनों ही दल एक जैसी विचारधारा रखते हैं । दोनों एक जैसी पार्टियां हैं । 

असल में क्या है रामचरितमानस विवाद?

विदित हो कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीते 22 जनवरी को एक विवादित बयान में रामचरितमानस की एक चौपाई को उसे पिछड़ों और महिलाओं का अपमान बताया था । उन्होंने इस पर बैन लगाने की मांग की थी । मौर्य के इस बयान से बड़ा विवाद पैदा हो गया था । हिंदू संगठनों और संत समाज ने भी इसका विरोध किया । स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ इस संबंध में केस भी दर्ज हुआ है । 

 

Todays Beets: