Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अखिलेश का पीएम मोदी पर पलटवार , कहा- हमारा काम - भाजपा का नाम , हमारी कैची - केंद्र सरकार का फीता

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अखिलेश का पीएम मोदी पर पलटवार , कहा- हमारा काम - भाजपा का नाम , हमारी कैची - केंद्र सरकार का फीता

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार पीएम मोदी के सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना के उद्घाटन के दौरान उनपर निशाना साधने पर पलटवार किया। अखिलेश यादव ने कहा कि अब हमारे काम पर भाजपा का नाम हो रहा है । एक समय जिन परियोजनाओं को सपा सरकार ने आगे बढ़ाया था , उसी परियोजना को आज आखिरी अंजाम तक पहुंचाया गया है । इस परियोजना में हमारा भी योगदान है । आज हमारी कैंची है और केंद्र सरकार का फीता । 

विदित हो कि बलरामपुर में पीएम मोदी ने सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना के उद्घाटन अवसर पर सपा सरकार के साथ अखिलेश यादव पर निशाना साधा था । उन्होंने कहा कि एक बार फिर से कुछ नेता सामने आएंगे और कहेंगे कि ये परियोजना तो हमने शुरू की थी । हां कि भी होगी , जब आप बच्चे थे तब आपने यह परियोजना शुरू करने का फीता काटा होगा । 


इस पर अखिलेश यादव ने पलटवार किया , वह बोले - आज भाजपा जिन परियोजनाओं को पूरा होने पर फीता काट रही है , उसकी कैंची सपा की थी । उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा -  सपा के समय तीन चौथाई बन चुकी ‘सरयू राष्ट्रीय परियोजना’ के शेष बचे काम को पूर्ण करने में उप्र भाजपा सरकार ने पाँच साल लगा दिए। 22 में फिर सपा का नया युग आएगा… विकास की नहरों से प्रदेश लहलहाएगा! 

अखिलेश यादव ने कहा - भाजपा ने किसानों की आय  2022 तक दोगुनी करने का सपना उन लोगों को दिखाया था । उनके दावे कहा गए । भाजपा ने परियोजनाओं पर खर्च करने से ज्यादा रकम अपने विज्ञापनों पर खर्च किए हैं । बड़े बड़े विज्ञापनों के जरिए बताया कि आपने युवाओं को नौकरी थी , लेकिन आपने कहां युवाओं को नौकरी दी । उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने युवाओं को लैपटॉप दिए और भाजपा ने दी लाठी । 

इससे पहले पीएम मोदी ने तंज कसते हुए कहा कि पहले जो सरकार में थे- वो माफिया को संरक्षण देते थे। आज योगी जी की सरकार, माफिया की सफाई में जुटी है। तभी तो यूपी के लोग कहते हैं- फर्क साफ है ।  पहले जो सरकार में थे- वो बाहुबलियों को बढ़ाते थे। आज योगी जी की सरकार गरीब, दलित, पिछड़े और आदिवासी, सभी को सशक्त करने में जुटी है। तभी तो यूपी के लोग कहते हैं- फर्क साफ है । पहले जो सरकार में थे, वो यहां जमीनों पर अवैध कब्जे करवाते थे। आज ऐसे माफियाओं पर जुर्माना लग रहा है, बुलडोजर चल रहा है। तभी तो यूपी के लोग कहते हैं- फर्क साफ है । 

Todays Beets: