Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

गाजियाबाद में 17 अप्रैल तक सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे , कोरोना के चलते प्रशासन का ऐलान

अंग्वाल न्यूज डेस्क
गाजियाबाद में 17 अप्रैल तक सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे , कोरोना के चलते प्रशासन का ऐलान

गाजियाबाद । कोरोना की नई लहर का असर दिल्ली एनसीआर में भी बढ़ता नजर आ रहा है । दिल्ली से सटे गाजियाबाद में भी अब प्रशासन ने मौजूदा स्थिति को लेकर सख्ती बरतनी शुरू कर दी है । प्रशासन ने इस दौरान ऐलान किया कि कोरोना के चलते आगामी 17 अप्रैल तक सभी शिक्षण संस्थान पूरी तरह से बंद रहेंगे । जिले में कोरोना के बढ़ते मामले के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है । वहीं इस बात की भी आशंका है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली के बाद अब गाजियाबाद में भी नाइट कर्फ्यू लगेगा।

इस संबंध में जिले के डीएम अजय शंकर पांडे ने कहा है कि वह अधिकारियों के साथ मीटिंग कर रहे हैं। जल्द इस बारे में निर्देश जारी कर दिए जाएंगे । मिली अनुसार, नाइट कर्फ्यू रात 9:00 बजे से सुबह 7:00 बजे तक लागू किया जाएगा। इस बीच सिर्फ आपातकालीन सेवाओं वाले लोगों को ही एंट्री मिलेगी। गैर जरूरी सेवाओं वालों को इस दौरान आने-जाने की इजाजत नहीं होगी। और न ही लोग इस दौरान सड़कों पर लोग बाहर निकल सकेंगे। अगर कोई ऐसा करता पाया गया तो उसके खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई भी कर सकती है।


दरअसल, दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में कोरोना संक्रमण फिर से तेजी से फैल रहा है। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रशासन ने ये कदम उठाया है। 

 

Todays Beets: