Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

दिल्ली में चाइनीज मांझे का कहर बरकरार , राखी बंधवाकर लौट रहे शख्स की गर्दन कटी , बाजारों में धड़ल्ले से बिक्री जारी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
दिल्ली में चाइनीज मांझे का कहर बरकरार , राखी बंधवाकर लौट रहे शख्स की गर्दन कटी , बाजारों में धड़ल्ले से बिक्री जारी

नई दिल्ली । स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली समेत कुछ जगहों पर होने वाली पतंगबाजी इस बार कुछ ज्यादा ही जानलेवा साबित हो रही है । असल में एक बार फिर चाइनीज मांझे से एक शख्स की गर्दन कट गई , जिसके चलते उसकी मौत हो गई है । यह घटना इस बार शास्त्री पार्क फ्लाइओवर पर हुई , जहां चाइनीज मांझे की चपेट में आने से विपिन नाम के शख्स की गर्दन बुरी तरह कट गई । घायल हालत में उन्हें सिविल लाइंस स्थित टॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया है । भले ही यह चाइनीज मांझा ।  पिछले कुछ सालों में जानलेवा साबित हो रहा हो , लेकिन बाजारों में यह धड़ल्ले से बिक रहा है । 

पत्नी बेटी के साथ जा रहे थे बाइक पर

बता दें कि दिल्ली निवासी विपिन कुमार रक्षाबंधन पर राखी बंधवाने के बाद अपनी बाइक से पत्नी और बेटी के साथ ससुराल जा रहे थे । इस दौरान शास्त्री पार्क फ्लाइओवर पर उनकी गर्दन पतंग उड़ाने में उपयोग लाए जा रहे चाइनीज मांझे से बुरी तरह कट गई । उनकी गर्दन से काफी खून बहने लगा , जिसपर आसपास मौजूद लोग उन्हें लेकर सिविल लाइंस ट्रामा सेंटर पहुंचे । लेकिन वहां उन्होंने दम तोड़ दिया । 

जानलेवा साबित हो रहा शौक

विदित हो कि देश के कई हिस्सों में स्वतंत्रता दिवस, रक्षा बंधन और मकर संक्रांति जैसे त्यौहारो पर पतंगबाजी का शौक लोगों में जुनून की हद तक दिखाई देता है । लेकिन पिछले कुछ समय से चाइनीज मांझा बाजार में आने से अब यह शौक जानलेवा भी साबित हो रहा है । देश के विभिन्न हिस्सों से इस बार भी कई लोगों की चाइनीज मांझे से गर्दन कटने की खबरें आ रही हैं । 

दिल्ली में ज्यादा भारी पड़ा लोगों का शौक

दिल्ली में अभी हाल ही में इसी महीने एक एमबीए छात्र अभिनव की चीनी मांझे से गर्दन कट गई थी । शाहदरा जिले के जगतपुरी इलाके में चीनी मांझे से बाइक सवार छात्र अभिनव की गर्दन कट गई थी, जिसके बाद उसे मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था । 

- इससे पहले 25 जुलाई को नार्थ वेस्ट दिल्ली के हैदरपुर फ्लाई ओवर के पास सुमीत नाम का युवक चाइनीज मांझे की चपेट में आकर अपनी जान गवा बैठा । 


- बुराड़ी निवासी सुमित अपनी दुकान बंद करने के बाद घर लौट रहा था, लेकिन चाइनीज मांझे के चलते उसकी भी जान चली गई । 

- यूपी के मेरठ शहर में चाइनीज मांझे से बाइक सवार एक युवक की गर्दन बुरी तरह कट गई । इस हादसे में उसकी भी जान चली गई ।  

प्रतिबंध के बावजूद कैसे बिक रहा

असल में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल यानी एनजीटी (NGT) ने जुलाई 2017 में खतरनाक चीनी मांझे की बिक्री पर पूरे देश में प्रतिबंध लगा दिया था । पीपुल फॉर एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल (PETA) की अर्जी पर एनजीटी की ओर से ये आदेश जारी किया गया । लेकिन मांझा बनाने वाली कंपनियां ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया , हालांकि उन्हें वहां से भी राहत नहीं मिली । बावजूद इसके पूरे देश में चायनीज मांझा पूरी तरह से बिक रहा है ।

दिल्ली में 5 साल की सजा का प्रावधान 

दिल्ली सरकार (Delhi Govt) ने एनजीटी की ओर से बैन लगाने के बाद इसे रखने और इस्तेमाल करने पर अधिकतम 5 साल की सजा और 1 लाख रुपये तक जुर्माने का प्रावधान किया था । बावजूद इसके यह बाजारों में बिक रहा है और लोग भी इसका जमकर उपयोग कर रहे हैं । 

 

Todays Beets: