Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

यमुना-एक्सप्रेस वे हादसा - चालक को आई झपकी के बाद लखनऊ से दिल्ली आ रही बस नाले में गिरी , 29 की मौत 24 घायल

अंग्वाल न्यूज डेस्क
यमुना-एक्सप्रेस वे हादसा - चालक को आई झपकी के बाद लखनऊ से दिल्ली आ रही बस नाले में गिरी , 29 की मौत 24 घायल

आगरा । यमुना एक्सप्रेसवे पर सोमवार तड़के यूपी रोडवेज की एक डबल डेकर बस हादसे का शिकार हो गई , जिसके चलते 29 यात्रियों की मौत हो गई है , जबकि करीब 24 घायल यात्रियों को निकट के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है । इनमें से कुछ ही हालत गंभीर बनी हुई है । हादसे का कारण बस चालक को आई झपकी बताया जा रहा है, जिसके चलते बस अनियंत्रित होकर आगरा के एत्तमादपुर इलाके में स्थित झरना नाले में जा गिरी । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यात्रियों की मौत पर दुख जताते हुए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को घायलों को हर संभव मदद उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है । वहीं यूपी रोडवेज ने मुआवजे का ऐलान कर दिया है। मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी। इस बस में करीब 55 यात्री सवार थे ।

बस पहले रैलिंग से टकराई फिर नाले में गिरी

घटना सुबह करीब4.30 बजे की है । पुलिस के मुताबिक दिल्ली आ रही अवध डिपो की जनरथ एक्सप्रेस रोडवेज बस संख्या UP-33 AT 5877 अनियंत्रित होकर ग्राम कुबेरपुर के पास झरना नाले में जा गिरी। बताया गया है कि बस के नाले में गिरने से पहले बस एक रैलिंग से टकराई थी । घटना क्योंकि सुबह साढ़े चार बजे के करीब ही है उस दौरान यात्री बस में सो रहे थे । ऐसे में इस डबल डेकर बस में यात्री को संभलने का मौका नहीं मिला और बस नाले में आधी डूब गई । इस घटना में मरने वाले 29 लोगों में से अधिकांश इस डबल डेकर बस की ऊपर की सीटों पर लेटे यात्री हैं।

बढ़ सकती है मृतकों की संख्या

घटना के बाद वहां चीख-पुकार मच गई । घटना की सूचना पाकर थाना एत्तमादपुर सहित तमाम पुलिस थानों के अधिकारी मौके पर पहुंचे। बाद में जेसीबी क्रेन से राहत और बचाव का काम शुरू कर दिया गया । दोपहर 11 बजे तक नाले से 29 शव निकाल लिए गए हैं, जबकि 23 लोगों को निकट से अस्पताल में भर्ती करवाया गया है । यूपी के डीजीपी ओपी सिंह ने राहत और बचाव कार्य तेजी से चलाने का निर्देश दिया है और व्यक्तिगत तौर पर भी वे कार्यों की निगरानी कर रहे हैं । हालांकि कहा जा रहा है कि इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है । घायलों में कई ऐसे यात्री हैं जिन्हें गंभीर चोट आई है ।

 


 

 

 

 

 

Todays Beets: