Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

यूपी पुलिस ने पूर्व सीएम को हिरासत में लिया , अखिलेश बोले - ऐ ज़ुल्मी हाकिम तू किस-किस को नज़रबंद करेगा!

अंग्वाल न्यूज डेस्क
यूपी पुलिस ने पूर्व सीएम को हिरासत में लिया , अखिलेश बोले - ऐ ज़ुल्मी हाकिम तू किस-किस को नज़रबंद करेगा!

लखनऊ । किसानों के प्रदर्शन को समर्थन देने का ऐलान करने के साथ ही आज किसान यात्रा निकालने के पक्ष में खड़े हुए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और सुबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है । किसान यात्रा के मद्देनजर यूपी पुलिस ने उनके ऑफिस से घर तक जाने वाली रोड को सील कर दिया था । इतना ही नहीं उनके साथ ही कई अन्य सपाई नेताओं के घर के बाहर भी सुरक्षाबलों की कड़ी तैनात कर दी थी , बावजूद इसके अखिलेश घर से निकले और आगे नहीं बढ़ने देने पर वहीं धरने पर बैठ गए । इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने हंगामा करते हुए बैरिकेडिंग को तोड़ना शुरू कर दिया । ऐसे में पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है । अखिलेश यादव को हिरासत में लिए जाने के बाद ईको गार्डन भेजा जा रहा है, जहां उन्हें कस्टडी में रखा जाएगा ।

 

 

बता दें कि किसानों के कृषि बिल के विरोध में धरना प्रदर्शन का समर्थन करते हुए समाजवादी पार्टी का बयान आया था , जिसमें उन्होंने किसानों के समर्थन में किसान यात्रा निकालने की बात कही। इस सबके मद्देनजर यूपी पुलिस ने लखनऊ से लेकर कन्नौज तक सुरक्षा कड़ी कर दी । सपा की किसान यात्रा शुरू होने से पहले ही कुछ नेताओं को हिरासत में लिया गया है । इतना ही लखनऊ में कुछ इलाकों को सील कर दिया था।  इतना ही नहीं समाजपादी पार्टी के लखनऊ स्थित दफ्तर , यानी विक्रमादित्य रोड भारी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया था। 

इस सबके बीच पूर्व सीएम अखिलेश यादव  लखनऊ स्थिति अपने विक्रमादित्य रोड से कन्नौज जाने के लिए निकले तो पुलिस ने उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया । इस पर अखिलेश यादव और उनके समर्थक वहीं धरने पर बैठ गए । इस दौरान कुछ कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया और पुलिस की बैरिकेडिंग को तोड़ना शुरू कर दिया । 

इसके दौरान उन्होंने कहा कि किसानों के लिए बने कानून से किसान ही खुश नहीं हैं, तो फिर सरकार इन्हें वापस ले । किसानों की आवाज को सरकार सुन नहीं रही है । अखिलेश यादव ने कहा कि उनके कार्यकर्ता प्रदेश के कई जिलों में गिरफ्तारियां दे रहे हैं, लेकिन हमें अब कन्नौज नहीं जाने दिया जा रहा है । अगर इन्हें जेल में डालना है, तो ये हमें भी जेल में डाल सकते हैं ।

इससे पहले वह बोले- मैं कन्नौज जा रहा हूं, गाड़ी रोक दी गई है लेकिन जहां तक हो सकेगा मैं पैदल ही चल दूंगा । अखिलेश ने कहा कि सरकार ने किसानों की दोगुनी आय करने का वादा किया था, लेकिन आज किसानों को बर्बाद करने वाला कानून लाया गया है ।इससे इतर , सुबह अखिलेश यादव ने इसी मसले पर तंज कसते हुए शायरी ट्वीट की और सरकार पर निशाना साधा । अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा, ‘जहां तक जाती नज़र वहां तक लोग तेरे ख़िलाफ़ हैं, ऐ ज़ुल्मी हाकिम तू किस-किस को नज़रबंद करेगा!’

इसी क्रम में पुलिस ने सपा के MLC राजपाल कश्यप और आशू मलिक को हिरासत में लिया है । इन दोनों पर आरोप है कि रोक के बावजूद दोनों सपा के दफ्तर जाने की कोशिश कर रहे थे । इस इलाके को सील कर दिय गया है। इस सब पर दोनों नेताओं ने सवाल उठाए कि क्या देश में आपातकाल घोषित कर दिया गया है , जो ऐसा व्यवहार किया जा रहा है । 

 

Todays Beets: