Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अमित शाह LIVE - PAK - राहुल की सोच एक जैसी क्यों ? दोनों ने बालाकोट के सबूत मांगे, अनुच्छेद - 370 का विरोध 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अमित शाह LIVE - PAK - राहुल की सोच एक जैसी क्यों ? दोनों ने बालाकोट के सबूत मांगे, अनुच्छेद - 370 का विरोध 

सोलापुर । महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के मद्देनजर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार को राज्य के सोलापुर में आयोजित एक चुनावी जनसभा में संबोधित करने पहुंचे । इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को एक परिवार वाली पार्टी की विचारधारा से अलग छोटे बड़े सभी कार्यकर्ताओं की पार्टी करार दिया । उन्होंने कहा कि भाजपा एकमात्र ऐसी पार्टी है जहां राष्ट्रीय अध्यक्ष का बेटा अध्यक्ष नहीं बल्कि छोटे से छोटा कार्यकर्ता भी एक दिन पार्टी अध्यक्ष पद पर काबिज होता है । भाजपा समाज उत्थान में लगे लोगों को राजनीतिक मंच देकर उनके हाथ और मजबूत करती है । जबकि दूसरी पार्टियां आज भी वंशवाद - परिवारवाद से बाहर नहीं निकल पा रही है । इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि ये महाश्य और पाकिस्तान की सोच एक जैसी है । दोनों ही भारत की हर कार्रवाई पर सबूत मांगते हैं। 

सोलापुर के अक्कलकोट में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने का मुद्दा उठाया । उन्होंने कहा कि यह अनुच्छेद देश से कश्मीर को जुड़ने नहीं दे रहा था । इसके चलते हजारों लोग वहां मारे गए लेकिन कोई भी प्रधानमंत्री इस अनुच्छेद को हटाने की हिम्मत नहीं दिखा पाया । भाजपा की मोदी सरकार ने यह फैसला लिया । 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राजकुमार' जो अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर घाटी में खून की नदियां बहने संबंधी बातें करने वालों के समर्थन में खड़े हो गए , उन्हें बता दें कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद से वहां स्थिति पूरी तरह शांत और सामान्य हो गई है । एक गोली तक नहीं चली । उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पाकिस्तान की सोच एक जैसी है । दोनों ही भारत सरकार की हर कार्रवाई पर सबूत मांगते हैं । बालाकोट में सर्जिकल स्ट्राइक को ही ले लो , दोनों ने ही सबूत मांगे । कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने की बात करें , पाकिस्तान और राहुल गांधी दोनों ने ही विरोध किया । मेरी समझ में नहीं आता आखिर दोनों की सोच एक क्यों हैं।


वह बोले - वोटबैंक की राजनीति करना कांग्रेस की पुरानी आदत है , जबकि भाजपा वोटबैंक की राजनीति नहीं करती बल्कि देशहित की राजनीति करती है । दोनों पार्टियों के बीच यह एक बड़ा अंतर है । भाजपा सरकार हर जिले - जाति का विकास करने वाली सरकार है । इसी क्रम में उन्होंने शरद पवार की एनसीपी पर परिवार वाद का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, इस बार चुनावों में लड़ाई एक बाहुबली और एक कार्यकर्ता ही है । इसलिए इस बार चुनावों में आम कार्यकर्ता के रूप में आए उम्मीदवार को जिताएं । 

      

Todays Beets: